मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के अन्नदाताओं को नहीं होगा कोई कष्ट, चरणबद्ध तरीके से चल रही कर्जमाफीः कृषि मंत्री

ग्वालियर पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और मीडिया के कर्ज माफी और यूरिया संकट से संबंधित सवालो का जबाव दिया.

minister-sachin-yadav-reached-gwalior
मंत्री सचिन यादव

By

Published : Jan 28, 2020, 8:41 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव आज ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने जय किसान योजना के सभी चरणों की तैयारियों को लेकर कृषि विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की और दिशा निर्देश दिए. मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि उनकी सरकार ने चुनाव के दौरान प्रदेश के अन्नदाता से वादा किया था कि वे सरकार में आते ही कर्जमाफी करेंगे. प्रथम चरण में सरकार ने 20 लाख किसानों का 7 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है. जिसमें कालातीत खाता धारक किसानों का 2 लाख तक और चालू खाता धारक किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ हुआ है.

कृषि मंत्री सचिन यादव ने ली अधिकारियों की बैठक


वहीं द्वितीय चरण के अंतर्गत चालू खाता धारक किसानों के कर्ज माफी की तैयारी है. जो किसान उस समय कर्ज माफी के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए भी 15 जनवरी से 30 जनवरी तक आवेदन करने की तारीख दी गई है.


इसके अलावा जिन किसानों ने कर्ज नहीं लिया था, उनका भी नाम कर्ज माफी की सूची में आने के बाद दोषी अधिकारियों पर प्रदेश भर में कार्रवाई की जा रही है. ये अधिकारी पूर्व की बीजेपी सरकार के इशारे पर काम कर रहे थे. कर्जमाफी की वजह से इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ है.


मंत्री सचिन यादव ने प्रदेश में बने यूरिया संकट को लेकर केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र से 18 लाख मीट्रिक टन यूरिया की मांग की थी. जिसके एवज में महज 15 लाख 40 हजार मीट्रिक ट्न यूरिया दिया गया. बाद सीएम कमलनाथ के दखल के बाद केंद्र ने उनकी मांग को स्वीकार किया जिससे ये समस्या दूर हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details