ग्वालियर। प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव आज ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने जय किसान योजना के सभी चरणों की तैयारियों को लेकर कृषि विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की और दिशा निर्देश दिए. मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि उनकी सरकार ने चुनाव के दौरान प्रदेश के अन्नदाता से वादा किया था कि वे सरकार में आते ही कर्जमाफी करेंगे. प्रथम चरण में सरकार ने 20 लाख किसानों का 7 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है. जिसमें कालातीत खाता धारक किसानों का 2 लाख तक और चालू खाता धारक किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ हुआ है.
वहीं द्वितीय चरण के अंतर्गत चालू खाता धारक किसानों के कर्ज माफी की तैयारी है. जो किसान उस समय कर्ज माफी के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए भी 15 जनवरी से 30 जनवरी तक आवेदन करने की तारीख दी गई है.