मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री प्रद्युमन सिंह साइकिल से करेंगे दो दिनों तक यात्रा - साइकिल यात्रा

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह अब साइकिल चलाकर अलग-अलग वार्डों का दौरा करेंगे. इस दौरान वह लोगों से बातचीत भी करेंगे.

Minister Pradyuman Singh
मंत्री प्रद्युमन सिंह

By

Published : Mar 6, 2021, 3:06 PM IST

ग्वालियर। प्रदेशभर में बढ़ते डीजल-पेट्रोल की कीमत पर लोगों को साइकिल चलाने की सलाह देने वाले मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर आज खुद साइकिल से निकले हैं. मंत्री तोमर दो दिनों तक साइकिल चलाकर अलग-अलग वार्डों का दौरा करेंगे. इस दौरान वह कई छोटे विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे. मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर आज अपने घर से साइकिल चलाते हुए रवाना हुए हैं और शहर के अलग-अलग इलाकों में होकर गुजरे. इस दौरान बीच-बीच में लोगों से मुलाकात भी करेंगे.

प्रद्युमन सिंह साइकिल से करेंगे दो दिनों तक यात्रा

ग्वालियर: ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने फहराया तिरंगा

  • साइकिल चलाने से स्वास्थ्य रहता है ठीक

इस दौरान मंत्री तोमर ने कहा कि हमारा शहर प्रदूषण मुक्त हो, इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा साइकिल पर चलना चाहिए. ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक बना रहे. वहीं उन्होंने साइकिल चलाने के संदेश के सवाल पर कहा कि साइकिल चलाने से डीजल पेट्रोल का कोई महत्व नहीं है और डीजल पेट्रोल को लेकर हम अलग से बहस करेंगे. गौरतलब है कि अपने पिछले प्रवास के दौरान जब वह मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर से बढ़ती डीजल पेट्रोल पर सवाल किया था, तब तोमर ने कहा था कि लोग सब्जी मंडी जाएं, तो बाइक की जगह साइकिल या पैदल जाएं. जिससे पेट्रोल भी बचेगा और सेहत भी सही रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details