मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: पेड़ गिरने से घायल महिला को मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पहुंचाया अस्पताल - Food and Civil Supplies

एक बुजुर्ग महिला पर पेड़ गिरने से बुरी तरह घायल हो जाने पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपनी गाड़ी में घायल बुजुर्ग महिला को बैठाकर अस्पताल पहुंचाया.

घायल महिला को मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पहुंचाया अस्पताल

By

Published : Sep 6, 2019, 7:23 PM IST

ग्वालियर। जिले के कांचमिल इलाके में एक बुजुर्ग महिला पेड़ गिरने से बुरी तरह घायल हो गई, लोगों ने बुजुर्ग महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस को कॉल किया किया, लेकिन घण्टों इंतेजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. इस दौरान मौके से गुजर रहे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपनी गाड़ी में घायल बुजुर्ग महिला को बैठाकर अस्पताल पहुंचाया.

घायल महिला को मंत्री ने पहुंचाया अस्पताल

घायल बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह किसी काम से जा रही थी, कि अचानक पेड़ उसके ऊपर गिर गया. जिससे वह दब गई और घायल हो गई. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बुजुर्ग महिला को जैसे तैसे बचाया. मंत्री तोमर ने महिला के बेहतर इलाज का भी आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details