ग्वालियर हलक सुखा देने वाली गर्मी के चलते शहर में पानी की समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. इसको लेकर अंचल के मंत्री भी लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बुधवार को कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाने के साथ-साथ जिम्मेदार इंजीनियर पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए.
पानी की किल्लत पर मंत्री ने अफसरों को लगाई फटकार, दर्ज होगा FIR - बैठक का आयोजन
कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रद्युमन सिंह ने ग्वालियर शहर में पानी की समस्या को लेकर बैठक ली और पीएचई के अधिकारियों को फटकार लगाई. प्रद्युमन सिंह ने बैठक में इंजीनियर के खिलाफ FIR दर्ज कराने के आदेश दिये.
बैठक के दौरान मंत्री प्रद्युमन सिंह पीएचई के फील्ड इंजीनियर द्वारा गलत जानकारी दिए जाने पर जमकर भड़के और निगम कमिश्नर को फील्ड इंजीनियर ध्रुव अग्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराने के आदेश दिये. मंत्री प्रद्युमन सिंह ने बैठक के दौरान अग्रवाल को फटकार लगाते हुये कहा 'तुमने गड्ढे खुले छोड़े, जिसके कारण वो लड़का मर गया', मंत्री की बात को सुनकर फील्ड इंजीनियर ध्रुव अग्रवाल बैठक छोड़कर निकल गये.
बैठक से निकलते हुये मीडिया ने जब इंजीनियर ध्रुव अग्रवाल से बात करनी चाही तो साइट से फोन आने का बहाना बताकर वहां से निकल गये.