ग्वालियर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने ग्वालियर में युवा संवाद के जरिए शहर के छात्र-छात्राओं से बातचीत की. उन्होंने कहा कि आने वाले सत्र में सरकार ने 390 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है, क्योंकि सरकार उच्च शिक्षा विभाग की सभी कमियों को सुधारने के लिये पूरी तरह प्रयासरत है.
मंत्री जीतू पटवारी ने छात्र-छात्राओं से किया संवाद, कहा-उच्च शिक्षा विभाग की कमियां सुधारने को सरकार संकल्पित - mp news
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने ग्वालियर में युवा संवाद के जरिए शहर के छात्र-छात्राओं से बातचीत की. उन्होंने कहा कि आने वाले सत्र में सरकार ने 390 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है,
ग्वालियर के भगवत सहाय ऑडिटोरियम में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में मंत्री पटवारी ने कहा कि मैंने छात्र-छात्राओं की समस्याएं जानने के लिए ही ये कार्यक्रम किया है क्योंकि संवाद से ही समस्याओं को समझा जा सकता है और उन्हें दूर किया जा सकता है. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी मंत्री जीतू पटवारी से बातचीत करते हुये कॉलेजों में व्याप्त समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. वहीं अतिथि विद्वान और अनुदानित शिक्षकों ने अपने कम वेतन पर असंतोष जाहिर किया. शिक्षकों ने मंत्री से कहा कि कांग्रेस ने वचन पत्र में उन्हें नियमित करने का वादा किया था, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है.
मंत्री पटवारी ने शिक्षकों की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण कराए जाने की बात कही है. गौरतलब है कि उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर आए थे. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार उच्च शिक्षा विभाग में कमी और सुधार करने के लिये संकल्पित है. इस संवाद के जरिए जो भी सुझाव आए हैं, उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.