ग्वालियर। तत्कालीन शिवराज सरकार में हुए ई-टेंडर घोटाले पर मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी सरकार को घेरा है. संसदीय कार्य मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि ई-टेंडर घोटाले में आरएसएस के कार्यकर्ताओं सहित शिवराज सरकार के मंत्री और अधिकारी शामिल हैं. दो करोड़ का ये घोटाला शिवराज के इशारे पर हुआ है.
मंत्री गोविंद सिंह ने दावा किया है कि हर टेंडर पर 1 से 2 फीसदी कमीशन पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को जाता था. उन्होंने कहा कि जब हमने ई टेंडर की गड़बड़ी की शिकायत को लेकर एफआईआर दर्ज कराई, तो बीजेपी के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि इस घोटाले में आरएसएस के प्रमुख नेता भी शामिल हैं, उनको भी नहीं बख्शा जाएगा.
ई टेंडर घोटाले पर मंत्री गोविंदस सिंह का बड़ा दावा
गोविंद सिंह के इस बयान पर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि कांग्रेस पहले अपने गिरेबान में झांके फिर आरएसएस पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूरी दुनिया में घोटालों के कारण भारत का मुंह काला कराया है. कांग्रेस की सरकार में ही सबसे ज्यादा घोटाले उजागर हुए हैं. विश्व में भारत की साख किसी ने गिराई है तो वह कांग्रेस है.
गोविंद सिंह पर निशाना साधते हुए लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि गोविंद सिंह कांग्रेस के बड़े नेता हैं, लेकिन उनको ये पता नहीं रहता कि कब क्या बोलना है. वे आरएसएस को कभी नहीं समझ पाएंगे, क्योंकि ये एक ऐसा संगठन है, जो देश की चिंता करता है, क्योंकि आरएसएस के हरेक कार्यकर्ता में इस देश का खून दौड़ता है.