चार दिन के लॉकडाउन के बाद बुधवार को खुलेंगे बाजार
ग्वालियर में चार दिन के बाद बुधवार को बाजार खोले जाएंगे. पिछले 4 दिनों में ही 190 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन ने बाजारों का खुलना बुधवार को निश्चित किया है.
ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों के बीच चार दिन के बाद बुधवार को बाजार खुलेंगे. जिला प्रशासन ने सभी अधीनस्थों और व्यापारिक प्रतिनिधियों से सीमित अवधि के लिए बाजार खोले जाने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि पिछले 4 दिनों में ही 190 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.
जिसके कारण प्रशासन ने शनिवार से मंगलवार तक चार दिन के लिए टोटल लॉकडाउन लगाया था. हालांकि सोमवार से एक सप्ताह के लिए बाजार दोपहर 2 बजे तक खोलने के निर्देश दिए थे, लेकिन संक्रमण के कारण सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन में बढ़ोतरी की गई. उधर जिले की सीमाओं पर आने-जाने वालों पर सख्ती जारी रहेगी. प्रशासन ने कहा अनावश्यक रूप से ग्वालियर आने वालों को वापस किया जाएगा. इमरजेंसी में आने वालों को ही शहर में प्रवेश दिया जाएगा.
ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 650 से ज्यादा हो चुका है, प्रशासन का यह भी मानना है कि संक्रमण का प्रमुख कारण बाहर से आने-जाने वालों और कारखानों में काम करने वाले लोगों के कारण बढ़ा है. इसलिए लोगों को अब ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. हाथों को बार-बार साबुन से धोना या सैनेटाइज करना बेहद जरूरी है, इसके अलावा मुंह पर मास्क पहनना भी आवश्यक किया गया है. प्रशासन ने कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर सजा का भी प्रावधान किया है, जिसमें समाज सेवा से लेकर जुर्माना तक शामिल है.