ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेदेशभर में 500 जगहों पर 'मैं हूं चौकीदार' कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान जनता ने पीएम मोदी से कई सवाल भी पूछे. ग्वालियर की एक शिक्षिका शकुंतला परिहार ने पीएम मोदी से देश में भ्रष्टाचार को लेकर सवाल पूछा.
शंकुतला परिहार ने पीएम मोदी से सवाल किया कि भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ क्या कदम उठाने वाले हैं. जिस पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि देश में भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है, भ्रष्टाचारियों की जगह केवल जेल के अंदर है. सरकार ने भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है जो आगे भी जारी रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाला किसी भी देश में भाग जाए, सरकार उसे नहीं छोड़ेगी और इन 4 सालों में भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है.