ग्वालियर। जिले के पनिहार थाना इलाके के छोड़ा गांव के पास जंगल में ढाई साल के तेंदुआ का शव मिला है. तेंदुए का शव 10 दिन पुराना बताया जा रहा है. उसके पंजे के नाखून गायब है. जिससे उसके शिकार की आशंका जताई जा रही है. वन विभाग ने तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की जांच की जाएगी.
- तेंदुए का मिला शव शिकार की आशंका
जानकारी के मुताबिक पनिहार थाना क्षेत्र के छोड़ा गांव के पास शीतला माता मंदिर का इलाका जंगलों से घिरा हुआ है. ग्रामीणों को जैसे ही तेंदुआ के शव पड़े होने की जानकारी मिली. उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग ने प्रारंभिक जांच पड़ताल में पाया कि मृत्यु तेंदुए की उम्र ढाई साल है. तेंदुए का शव 10 दिन पुराना बताया जा रहा है.