मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेंदुए का मिला शव, पंजे से नाखून गायब, शिकार की आशंका

ग्वालियर में छोड़ा गांव में एक तेंदुए का शव मिला है. जिसके पंजे और नाखून काटे गए है. वन विभाग की टीम अंदेशा लगा रही है. कि शिकारी शिकार कर तेंदुए का नाखुन और पंजा ले गए हैं.

Leopard's body found in Gwalior
तेंदुए का मिला शव

By

Published : Apr 1, 2021, 10:15 PM IST

ग्वालियर। जिले के पनिहार थाना इलाके के छोड़ा गांव के पास जंगल में ढाई साल के तेंदुआ का शव मिला है. तेंदुए का शव 10 दिन पुराना बताया जा रहा है. उसके पंजे के नाखून गायब है. जिससे उसके शिकार की आशंका जताई जा रही है. वन विभाग ने तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की जांच की जाएगी.

शिकार की आशंका
  • तेंदुए का मिला शव शिकार की आशंका

जानकारी के मुताबिक पनिहार थाना क्षेत्र के छोड़ा गांव के पास शीतला माता मंदिर का इलाका जंगलों से घिरा हुआ है. ग्रामीणों को जैसे ही तेंदुआ के शव पड़े होने की जानकारी मिली. उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग ने प्रारंभिक जांच पड़ताल में पाया कि मृत्यु तेंदुए की उम्र ढाई साल है. तेंदुए का शव 10 दिन पुराना बताया जा रहा है.

तेंदुए का शव

तेंदुए का गोली मारकर शिकार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी जांच

मृतक तेंदुए के पंजों के नाखून गायब हैं. जिससे कहीं न कहीं उसके शिकार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. फिलहाल वन विभाग ने तेंदुए के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग की टीम जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. ताकि पता चल सके कि आगे का तेंदुए की मौत का कारण क्या है. गौरतलब है कि इससे पहले भी 2017 से अब तक 5 तेंदुए की मौत हो चुकी है. ज्यादातर मामलों में क्षेत्र में बढ़ती गर्मी के कारण पानी की तलाश में तेंदुए अक्सर भटक कर ग्रामीण क्षेत्रों में आ जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details