ग्वालियर। देश के विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को बातचीत से निपटाने के उद्देश्य से देशभर में लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में ग्वालियर जिला न्यायालय में लगभग 750 मामलों को सुनवाई के लिए रखा गया. लेकिन लोक अदालत में सबसे चर्चित मामला किसान और जीवाजी क्लब का था, जिसे समझाइश के बाद सुलझा लिया गया. इस दौरान जिला न्यायाधीश दीपक अग्रवाल ने दोनों पक्षों को एक-एक पौधा भेंट किया.
ग्वालियर: लोक अदालत में आठ करोड़ की जमीन के विवाद का मामला सुलझा, न्यायाधीश ने दोनों पक्षों को दिए पौधे - Farmer and Jiwaji Club controversy
ग्वालियर में आयोजित लोक अदालत में किसान और जीवाजी क्लब का पांच साल पुराना मामला समझाइश के बाद सुलझा लिया गया. इस दौरान जिला न्यायाधीश दीपक अग्रवाल ने दोनों पक्षों को एक-एक पौधा भेंट किया.
यह विवाद किसान और जीवाजी क्लब के बीच के बीच था, जो पिछले पांच सालों से चला आ रहा है. जिसमें दोनों पक्षों को तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने समझाइश के बाद एक बात पर राजी कर लिया. बता दें यह मामला लगभग 8 करोड़ रुपए की जमीन से जुड़ा था
इस मामले के निपटारे पर दोनों ही पक्षों ने खुशी जाहिर की. इस दौरान दोनों ही पक्षों को जिला न्यायाधीश दीपक अग्रवाल ने एक- एक पौधा भेंट किया. जिला सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल ने बताया कि लोक अदालतों में ऐसी प्रकरणों को लाए जाते हो, जो आपसी तालमेल से सुलझाएं जा सकते हो. इसके साथ ही उन लोगों को पौधा देने की पीछे उद्देश्य है कि यह लोग अपने मामले के निपटारे की खुशी में पौधा लगाएं ताकि पर्यावरण हरा भरा हो सके.