मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देश विरोधी बात करने वालों का विरोध जरूरी, कांग्रेस प्रत्याशी पर पूर्व मंत्री का तंज

लाल सिंह आर्य ने कहा कि बीजेपी में वे नेता आते हैं, जो स्टार हैं और देश में कहीं न कहीं उनका नाम है. बीजेपी का मूल कार्यकर्ता कहीं नहीं जाता. चौधरी राकेश सिंह के कांग्रेस में शामिल होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

By

Published : Apr 24, 2019, 5:22 PM IST

लाल सिंह आर्य, पूर्व मंत्री

ग्वालियर। भिंड लोकसभा सीट से कांग्रेस ने देवाशीष जरारिया को उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद से बीजेपी वाले हमलावर हो गये हैं. नामांकन के दौरान देवाशीष जरारिया का विरोध हुआ था. जिस पर पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति देश विरोधी बात करेने, कन्हैया कुमार जैसे लोगों के साथ उठता-बैठता हो, ऐसे व्यक्ति का जनता विरोध तो करेगी ही.

कांग्रेस प्रत्याशी पर पूर्व मंत्री का तंज


बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने कहा कि जनता अब समझदार हो चुकी है. वह सोशल मीडिया के जरिये प्रत्याशी पर नजर रखती है. चौधरी राकेश सिंह के कांग्रेस में जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में वह जाते हैं, जिनका जनता के बीच कोई जनाधार नहीं रह जाता है.


लाल सिंह आर्य ने कहा कि बीजेपी में वे नेता आते हैं, जो स्टार हैं और देश में कहीं न कहीं उनका नाम है. बीजेपी का मूल कार्यकर्ता कहीं नहीं जाता. चौधरी राकेश सिंह के कांग्रेस में शामिल होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details