ग्वालियर।कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं में कहीं न कहीं अभी भी गुटबाजी साफ तौर पर देखी जा सकती है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश के उपचुनाव में कांग्रेस के द्वारा टिकट वितरण को लेकर किए गए सर्वे पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री ने ही सवाल खड़े किए हैं. कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे लाखन सिंह यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
अपनी ही पार्टी पर सवाल उठा गए लाखन सिंह, बोले- टिकट वितरण सही होता तो उपचुनाव में होती जीत - ग्वालियर
पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में पूर्व मंत्री अपनी पार्टी कांग्रेस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लाखन सिंह यादव ने कहा अगर सही टिकट वितरण होता तो पार्टी उपचुनाव जीत जाती.
ग्वालियर कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ले रहे लाखन सिंह यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह साफ तौर पर यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि उपचुनाव में टिकट का वितरण सही होता तो हम जीत जाते. प्रभारी चिल्ला रहे थे सर्वे के आधार पर टिकट दिए जा रहे हैं, लेकिन यह सर्वे सभी धरे के धरे रह गये.
इससे प्रभारियों की हैसियत पता चलती है, लाखन सिंह कह रहे हैं कि उपचुनाव के दौरान मेरी कमलनाथ से बात हुई थी. वह कह रहे थे कि हम 26 से 27 सीट जीत रहे हैं. लेकिन नतीजा आने पर सर्वे के क्या हालात हुए यह आप सबके सामने हैं.