ग्वालियर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने शातिर दिमाग अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. इस अपराधी ने हाईकोर्ट जज बनकर संभागीय आयुक्त को फोन किया था, जिसमें उसने फोन में एक शस्त्र लाइसेंस की सिफारिश की थी जिसके बाद कमिश्नर ने बातचीत के लहजे को संदिग्ध मानते हुए एसपी को इस मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
पकड़ा गया लैब टेक्नीशियन, हाईकोर्ट जज बनकर बंदूक के लाइसेंस की कर रहा था सिफारिश
ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने शातिर दिमागी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, इस अपराधी ने हाईकोर्ट जज बनकर संभागीय आयुक्त बनकर फोन किया था.
हाईकोर्ट जज बनकर करता था ठगी
जानकारी के मुताबिक मनीष उर्फ अजय शंकर त्यागी नामक युवक झांसी रोड इलाके में रहता है, वो अपने भाई के शस्त्र लाइसेंस को बनवाने के लिए जबलपुर का हाईकोर्ट जज बनकर कमिश्नर को फोन किया करता था.
साथ ही पुलिस को शक है कि आरोपी ने कुछ और लोगों को भी ठगने या फिर धोखा देने की कोशिश की होगी. इसलिए उसकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है और पूछताछ की जा रही है.
Last Updated : Jan 11, 2020, 11:23 PM IST