ग्वालियर। पिछले कई वर्षों से स्वच्छता रैंकिंग में लगातार पिछड़ने के बाद अब ग्वालियर नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. यही वजह है कि अब शहर में गंदगी फैलाने वालों पर लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है. कलेक्टर ने गंदगी फैलाने वाले लोगों पर अनोखा आदेश जारी किया है. (gwalior cleanliness ranking)
दोगुना वसूला जाएगा जुर्माना
शहर में घर के सामने या फिर खाली प्लॉट में अगर कचरा पाया जाता है, तो उस प्लॉट का नामांकन रद्द किया जाएगा. इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति पड़ोस की खाली प्लॉट में कचरा डालता है तो उसे सफाई का दोगुना चार्ज वसूला जाएगा. (gwalior strategy for cleanliness)
ग्वालियर नगर निगम कर रहा मेहनत
स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रैंक लाने के लिए इस समय जिला प्रशासन और ग्वालियर नगर निगम कड़ी मेहनत कर रहा है. यही वजह है कि शहर में नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल भ्रमण कर रहे हैं, जिस दुकान या घर के सामने अगर कचरा मिलता है तो उन पर जुर्माना वसूला जा रहा है. (gwalior municipal corporation)