ग्वालियर।मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में खुद सीएम शिवराज ने कमान संभाली हुई है. शिवराज सिंह चौहान लगातार ग्वालियर और चंबल अंचल की विधानसभा में बैक-टू-बैक दौरा कर रहे हैं और अब मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने बेटे कार्तिकेय को भी ग्वालियर और चंबल अंचल के चुनावी मैदान में उतार दिया है. चंबल अंचल के दौरे पर आये सीएम शिवराज सिंह के बेटे और बीजेपी नेता कार्तिकेय सिंह चौहान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
10 को दीवाली मनाएगी बीजेपी
कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा कि जहां तक पार्टी संगठन का सवाल है, संगठन पूरी ताकत के साथ एक जुट होकर चुनाव लड़ रहा है. उपचुनाव में पूरे उस्ताह के साथ पार्टी कार्यकर्ता चुनाव में पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि आने वाली 10 तारीख को बीजेपी जीत की दीवाली मनाएगी. वहीं उपचुनाव में अभद्र भाषा को लेकर कार्तिकेय ने कहा कि यह किसी भी चीज के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी के मुखिया (कमलनाथ) की तरफ से सुनने को मिला है. इस प्रकार की भाषा समाज में राक्षसी प्रवृत्ति पैदा करता है.