मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नड्डा के MP दौरे से सियासी बाजार गर्म, बंद कमरे में चली 3 घंटे तक बैठक, सिंधिया के शाही महल में होगा रात्रि भोज - एमपी विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2023

JP Nadda Visit MP Before Result: एमपी विधानसभा चुनाव के मतगणना से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एमपी दौरे पर पहुंचे. जहां ग्वालियर में उन्होंने सीएम और सिंधिया के साथ करीब तीन घंटे तक बैठक की.

JP Nadda Visit MP before Result
ग्वालियर दौरे पर जेपी नड्डा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 6:35 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 10:30 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी यह 3 दिसंबर को तय होगा, लेकिन उससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को एमपी पहुंचे. जहां ग्वालियर में सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ होटल के बंद कमरे में हुई 3:30 घंटे की बैठ की. सियासी गलियारे में हलचल पैदा कर दी है. गुप्त बैठक के बाद सिंधिया ने अपने महल में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को शाही भोज कराया. इससे पहले सिंधिया पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी अपने महल में बुलवाकर शाही भोज कर चुके हैं.

महल में शाही भोज के बाद नड्डा दतिया में मां पीतांबरा के दर्शन करने पहुंचे और उसके बाद वह आज ग्वालियर में ही रात गुजारेंगे. सूत्रों से जानकारी मिली है कि रात में भी मध्य प्रदेश के सियासी रणनीति और सीएम फेस पर मंथन होगा. जेपी नड्डा शनिवार की सुबह ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

मतगणना से दो दिन पहले एमपी दौरे पर नड्डा:मध्य प्रदेश में नई सरकार के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ था और 3 दिसंबर को मतगणना होनी है. 30 नवंबर को जैसे ही पांच राज्यों में मतदान संपन्न हुआ और गुरुवार की शाम सामने आए एग्जिट पोल ने राजनीतिक हलचल पैदा कर बड़े-बड़े दिग्गजों की धड़कनें तेज कर दी हैं. फिलहाल सरकार किसकी बनेगी. यह तस्वीर 3 दिसंबर को साफ हो जाएगी, लेकिन उससे पहले ग्वालियर अंचल के दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान और स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे को लेकर राजनीतिक बाजार गर्म है.

ग्वालियर पहुंचे जेपी नड्डा

सीढ़े तीन घंटे बंद कमरे में हुई बैठक:हालांकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह दौरा धार्मिक बताया जा रहा है. जेपी नड्डा लगभग 12:00 बजे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ग्वालियर के राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही लगभग 10:00 बजे प्रदेश के सीएम शिवराज ग्वालियर पहुंच चुके थे जहां एयरपोर्ट पर उन्होंने जेपी नड्डा की अगुवानी की. इस दौरान प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह, जिला अध्यक्ष अभय चौधरी और प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी मौजूद रहे. एयरपोर्ट से सीधे जेपी नड्डा होटल ऊषा किरण पैलेस पहुंचे. जहां लगभग 3:30 घंटे बंद कमरे में केंद्रीय मंत्री सिंधिया और CM शिवराज सिंह चौहान के साथ जेपी नड्डा की गुफ्तगू हुई.

सिंधिया के शाही महल में नड्डा का भोज:उषा किरण पैलेस में बैठक के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपने महल में शाही भोज के लिए आमंत्रित किया. उसके बाद जेपी नड्डा सहित उनकी पत्नी ने महल में शाही भोज किया. लगभग 4:00 बजे दतिया के लिए रवाना हुए. एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी आगे बढ़ रही है. मोदीजी जन जन के मन में हैं, उनका स्नेह सदैव प्रदेश को मिलता रहा है. डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में प्रगति और विकास किया है. गृह मंत्री अमित शाह की अचूक रणनीति, नड्डा का मार्गदर्शन, कार्यकर्ताओं का परिश्रम, जनता का प्यार और आशीर्वाद हमें मिला है.

यहां पढ़ें...

बीजेपी सरकार बनने का दावा:केंद की पीएम आवास, पीएम सम्मान निधि जैसी योजनायें, प्रदेश सरकार की लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी योजना ने महिला सशक्तिकरण से बहनों के मन में बीजेपी का अलग स्थान बनाया. इस सभी योजनाओं को सही तरीके से पहुंचाने का परिणाम है कि बीजेपी फिर शानदार बहुमत प्राप्त करने जा रही है. क्या शिवराज सिंह चौहान सीएम बनेंगे? इस सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी जिंदाबाद का नारा लगाया और आगे बढ़ गए. वहीं केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि 48 घंटे का इंतजार है. जनता ने भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दिया है. प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. बता दें तय कार्यक्रम के अनुसार दतिया में पीताम्बरा पीठ पर पूजा-अर्चना के बाद रात 8 बजे ग्वालियर वापस आकर होटल में नाइट स्टे करेंगे और दो दिसंबर को दोपहर 12 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Last Updated : Dec 1, 2023, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details