मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थियेटर में संक्रमण, मरिजों को किया केआरएच रेफर

जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर की जांच में टिटनेस का बैक्टीरिया पाया गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ऑपरेशन थिएटर को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया है.

गजरा राजा अस्पताल

By

Published : Jul 19, 2019, 11:52 PM IST

ग्वालियर। जिले का मुरार जिला अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर गंभीर संक्रमण की चपेट में है. जिसकी पुष्टि गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन थिएटर से लिए गए डस्ट सेंपल की जांच के बाद हुई.

मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थियेटर में संक्रमण

जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर की जांच में टिटनेस का बैक्टीरिया पाया गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ऑपरेशन थिएटर को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया है. साथ ही अब इसके तीन टेस्ट के बाद खोला जाएगा. यहां ऑपरेशन के लिए आने वाली मरिजों को केआरएच रेफर किया जा रहा है.

बता दे, सरकारी ऑपरेशन थिएटर का महीने में दो बार फ्यूमीगेशन कर उसके विभिन्न हिस्सों से डस्ट लेकर कल्चर जांच कराने का प्रावधान है, ताकि यह निर्धारित हो सके कि ऑपरेशन थिएटर कीटाणु मुक्त है. इस नियम के चलते ही जिला अस्पताल मुरार के ऑपरेशन थियेटरों से डस्ट के सैंपल जांच के लिए जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज भेजे गई थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details