मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इटली में फंसी एमपी की युवती, पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, कहा- देश लौटना चाहती हूं

इटली में फंसी ग्वालियर की एक लड़की ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है. वैभवी व्यास इटली के टेरमो यूनिवर्सिटी से एमबीए करने के लिए अक्टूबर में ग्वालियर से इटली गई थीं.

indian-woman-stuck-in-italy
इटली में फंसी ग्वालियर की युवती

By

Published : Apr 1, 2020, 6:51 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 7:03 PM IST

ग्वालियर। इस समय पूरे विश्व में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. हर तरफ मौतों का मंजर देखने को मिल रहा है. वही ग्वालियर की एक बेटी वैभवी इटली में फंसी हुई है.उसने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पीएम नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है. ग्वालियर की बेटी वैभवी ने पीएम नरेंद्र मोदी से भारत लौटने के लिए मदद मांगी है. वैभवी व्यास इटली के टेरमो यूनिवर्सिटी से एमबीए करने के लिए अक्टूबर में ग्वालियर से इटली गई थीं.

इटली में फंसी एमपी की युवती
वीडियो के जरिए वैभवी ने बताया है कि कोरोना संक्रमण के डर से 27 दिन से अपने हॉस्टल से बाहर नहीं निकली हैं. हर तरफ कोरोना के कहर से मौतो का मंजर देखने को मिल रहा है. वैभवी के साथ कश्मीर की एक छात्रा तीरथ और हैदराबाद के 2 छात्र क्रिस्टो ओर यशवंत भी फंसे हैं. ये छात्र इटली में दिन प्रतिदिन हो रहे खराब हालातों को देख भारत लौटना चाहते हैं.
Last Updated : Apr 1, 2020, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details