ग्वालियर। इन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा है. जहां लोग ऑनलाइन खरीददारी में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच में कोई है जो आपके ऊपर नजर रखे हुए है और मौका मिलते ही बैंक खातों पर डाका डालने के लिए भी तैयार बैठा रहता है. क्योंकि लोगों को लुभावने ऑफर देकर ठगी करने का खेल बेहद शातिर ढंग से रचा जाता है. जिसकी शिकायत करने पर पुलिस भी मशक्कत करती नजर आती हैं.
ऑनलाइन फ्रॉड की वारदात में हुआ इजाफा इन दिनों त्योहारी सीजन का फायदा उठाकर लुभावने ऑफर देकर फोन करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए है. जिसके चलते ऑनलाइन फ्रॉड की हर दिन पांच वारदातें शहर के थानों में दर्ज हो रही है. बीते दिनों ऑनलाइन फ्रॉड की 13 शिकायतें क्राइम ब्रांच और राज्य साइबर पुलिस के पास पहुंची है. जिनमें से सभी शिकायतें बैंक फ्रॉड का है.
बताया जा रहा है कि सभी फरियादियों के खाते से बड़ी संख्या में राशि गायब हुई है और उन्हें पता भी नहीं चला. ठगी का यह मामला ई कॉमर्स कंपनियों की वेबसाइट पर कस्टमर केयर बनकर और OLX पर कम दाम में सामान बेचने जैसे लुभावने ऑफर देकर घटना को अंजाम देते है. दीपावली के चलते इंटरनेट के जरिए खरीदारी और बढ़ेगी इसलिए ग्राहकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. जरा सी लापरवाही जेब पर भारी पड़ सकती है.
ग्वालियर रेंज के आईजी राजा बाबू ने बताया कि ठगी करने वाले गिरोह लोगों को कैसे शिकार बनाते है-
- बैंक अधिकारी-कर्मचारी बताकर कॉल के माध्यम से बैंक खाता नंबर, एटीएम कार्ड नंबर और ओटीपी पूछकर,
- लोन की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर,
- ई-कॉमर्स कंपनियों की वेबसाइट पर कस्टमर केयर के नाम पर नंबर अपलोड कर,
- OLX पर कम दाम में सामान देने का झांसा देकर,
- SMS के जरिए फेक लिंक भेजकर इनाम जीतने जैसे लॉटरी लगने का झांसा देकर
इस मामले में आईजी राजा बाबू का कहना है कि ऑनलाइन फ्रॉड को रोकना बेहद ही कठिन है और इस स्तर पर लगातार हम निगरानी बनाए रखे हुए हैं, लेकिन इसमें व्यक्ति को जागरूक होकर कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है. जिससे ठगी का शिकार होने से बच सके.