ग्वालियर। शहर के थीम रोड के नजदीक ओफो की बगिया में रहने वाले एक परिवार के यहां सोमवार दोपहर को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. यहां रहने वाले कारोबारी विभोर अग्रवाल और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल और परिवार के लोगों के बीच जमकर मारपीट और गाली गलौज हुई.
गौरतलब है कि विभोर और श्वेता की शादी एक साल पहले ही 17 जनवरी 2020 को हुई थी. शादी के 2 महीने बात तक सब ठीक-ठाक रहा लेकिन मार्च से दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई. इस बीच श्वेता ने अपने पति विभोर अग्रवाल, जेठ अंकुर अग्रवाल और ससुर महेंद्र अग्रवाल पर मारपीट करने और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए झांसी रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल श्वेता अपने मायके उपनगर मुरार में रह रही थी. सोमवार को वह अपने मामा और अन्य परिवार के लोगों के साथ ससुराल पहुंची और वहीं रहने के लिए अड़ गई.