मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परिवार में विवाद, पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर लगाए मारपीट के आरोप

ग्वालियर में सोमवार दोपहर एक परिवार में पति-पत्नी और उनके परिवारों के बीच विवाद हो गया, जो इतना बढ़ गया की बात मारपीट तक पहुंच गई.

Gwalior
परिवार में विवाद

By

Published : Feb 8, 2021, 7:12 PM IST

ग्वालियर। शहर के थीम रोड के नजदीक ओफो की बगिया में रहने वाले एक परिवार के यहां सोमवार दोपहर को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. यहां रहने वाले कारोबारी विभोर अग्रवाल और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल और परिवार के लोगों के बीच जमकर मारपीट और गाली गलौज हुई.

परिवार में विवाद

गौरतलब है कि विभोर और श्वेता की शादी एक साल पहले ही 17 जनवरी 2020 को हुई थी. शादी के 2 महीने बात तक सब ठीक-ठाक रहा लेकिन मार्च से दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई. इस बीच श्वेता ने अपने पति विभोर अग्रवाल, जेठ अंकुर अग्रवाल और ससुर महेंद्र अग्रवाल पर मारपीट करने और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए झांसी रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल श्वेता अपने मायके उपनगर मुरार में रह रही थी. सोमवार को वह अपने मामा और अन्य परिवार के लोगों के साथ ससुराल पहुंची और वहीं रहने के लिए अड़ गई.

जब पति और अन्य लोगों ने श्वेता को रुकने से मना किया तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विभोर का कहना है कि श्वेता और उसके परिवार के लोगों ने उसके साथ भाई के साथ भतीजी और भाभी के साथ मारपीट की है. जबकि श्वेता का आरोप है कि उसके जेठ और ससुर उस पर गंदी निगाह रखते हैं.

कारोबारी के घर हंगामा और मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और किसी तरह दोनों पक्षों को वहां से हटाया. फिलहाल दोनों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. श्वेता पहले ही अपने परिवार ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करा चुकी है. वहीं ससुराल वाले भी श्वेता को अपने साथ रखना नहीं चाहते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details