ग्वालियर।अखिल भारत हिंदू महासभा (gwalior hindu mahasabha) 30 जनवरी को ग्वालियर में नाथूराम गोडसे ओर नारायण आप्टे स्मृति दिवस मनाएगी. इस स्मृति दिवस पर हिंदू महासभा संत कालीचरण, किशोर माहौर, पवन, आनंद माहौर, नरेश बाथम को गोडसे-आप्टे रत्न (Godse-apte ratna in gwalior) से हिन्दू महासभा ग्वालियर द्वारा सम्मानित किया जायेगा. साथ ही भारत और पाकिस्तान को एक कर अखंड भारत का संकल्प दिलाया जाएगा.
क्या बोले अखिल भारतीय हिंदू महासभा के उपाध्यक्ष नाथूराम गोडसे को प्रमोट करने में लगी रहती है हिंदू महासभा
ग्वालियर में हिंदू महासभा लगातार महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को प्रमोट करने में लगी रहती है. इसी कड़ी में 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सुर्खियां बटरोने के लिए हिंदू महासभा नाथूराम गोडसे ओर नारायण आप्टे स्मृति दिवस मनाया जा रहा है. साथ ही उनके नाम से लोगों को सम्मानित भी कर रही है.
कार्यालय में नाथूराम गोडसे की होती है पूजा
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने बताया कि इस दौरान हिंदू महासभा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले भी हिंदू महासभा लगातार हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर पूरे देश भर में चर्चित रहती है. इसके साथ ही कार्यालय में नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे की पूजा की जाती है.
राहुल गांधी से मिले कमलनाथ, 1 घंटे चली मुलाकात, घर-घर चलो अभियान सहित 5 राज्यों के चुनाव पर हुई चर्चा
अभी हाल में ही बापू पर अभद्र टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर हिंदू महासभा ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अभी हाल में ही हिंदू महासभा के एक कार्यक्रम में संत कालीचरण को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था. हालांकि उस समय जमानत न मिलने के कारण संत कालीचरण उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे.