ग्वालियर।मध्यप्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. पीड़ितों को केस दर्ज कराने में कैसी-कैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि रेप पीड़ित महिलाओं को भी पुलिस भांति-भांति के तरीके से परेशान करती है. इसकी बानगी फिर देखने को मिली. जब हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान रेप पीड़िता युवती ने आपबीती सुनाई.
शादी का झांसा देकर हुआ था रेप :गौरतलब है कि अमनदीप कुशवाहा ने शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण किया. इन दोनों की पहचान सोशल साइट से जरिए हुई थी. आरोपी को 14 मई को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन 2 जून को उसे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई. लड़की के मुताबिक वह निजी स्कूल में शिक्षिका थी. सबसे पहले वह माधवगंज थाने गई. वहां से गिरवाई, पड़ाव और बहोडापुर और फिर पड़ाव के चक्कर पुलिस अफसरों ने कटवाए. इसके बाद भी एफआईआर नहीं दर्ज की गई.