मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जल्द हो सकती है ग्वालियर व्यापार मेला की तारीखों की घोषणा, सजने लगी दुकानें - CM Shivraj cabinet meeting

मंगलवार को हुई सीएम शिवराज की कैबिनेट बैठक के बाद संभावना व्यक्त की जा रही है कि जल्द ही ग्वालियर व्यापार मेला की तारीखों की घोषणा हो जाएगी. शहर में मेले के लिए दुकानें भी सजने लगी हैं.

Gwalior trade fair
ग्वालियर व्यापार मेला

By

Published : Feb 2, 2021, 6:53 PM IST

ग्वालियर। अब तक ग्वालियर व्यापार मेला के लिए आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन शहर में दुकानें सजना शुरू हो गई हैं. संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार को हुई सीएम शिवराज की कैबिनेट बैठक में ग्वालियर व्यापार मेला का रास्ता साफ हो चुका है, क्योंकि मेले का प्रस्ताव सीएम शिवराज के पास पहले ही पहुंच चुका था.

ग्वालियर व्यापार मेला

जल्द हो सकती है तारीख की घोषणा

संभावना जताई जा रही है कि बुधवार को मेले की तारीख का ऐलान किया जा सकता है. लेकिन इस बार मेला कोविड-19 गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जाएगा. मेले के सभी मुख्य गेटों पर थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइजार की व्यवस्था भी की जाएगी. ग्वालियर व्यापार मेले की तारीख और रोड टैक्स छूट का प्रस्ताव सीएम के पास पहले ही पहुंच गया है.

ऑटोमोबाइल सेक्टर को दी जाएगी छूट

इसके साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर को रोड टैक्स में छूट दिए जाने का भी निर्णय इस बार मेले में होगा. मेले में दुकानों का लगना शुरू हो गया है. फूड सेक्टर में 12 से ज्यादा दुकानों को तैयार करने का काम चल रहा है. इसके अलावा झूला सेक्टर में भी काम जारी है.

जनवरी में शुरू हो जाता था मेला

हर साल जनवरी के महीने में ग्वालियर व्यापार मेला शुरू हो जाता था. लेकिन संक्रमण के कारण इस साल मेले पर अब भी असमंजस बना हुआ है. हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही मेले की तारीख की घोषणा सीएम शिवराज सिंह कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्टः ग्वालियर व्यापार मेले पर असमंजस की स्थिति, अभी तक नहीं शुरू हुई दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया

अबकी बार मेले में सबसे बड़ी चुनौती कोविड-19 का पालन कराना मानी जाएगी. मेले के हर छतरी और गेट पर सैनिटाइजर स्टैंड बनाया जाएगा. साथ ही बिना मास्क के किसी को मेले में प्रवेश नहीं मिलेगा. वहीं अबकी बार मेले में दुकानों में भी डिस्टेंस रखा जाएगा ताकि भीड़ का माहौल ना बन सके. ग्वालियर व्यापार मेले में आम दिनों में 40,000 से ज्यादा सैलानी पहुंचते हैं. जबकि छुट्टी वाले दिन यह संख्या एक लाख से ऊपर पहुंच जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details