मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Constable Death in Gwalior घोड़े के पैर की चोट से पुणे के आरक्षक की मौत, BSF अकादमी में हुआ हादसा - बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में हादसा

ग्वालियर जिले के सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में एक जवान की मौत हो गई, प्रैक्टिस के दौरान उसे घोड़े के पैर से चोट लग गई थी, जिससे उसके सिर में चोट आई थी, उसे इलाज के लिए अकादमी के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जवान महाराष्ट्र के पुणे के अबे गांव का रहने वाला था. जिस जगह घटना हुई उसके कारण 3 थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई, जिससे पोस्ट मार्टम कराने में देर हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

Constable Death in Gwalior
पुणे के आरक्षक की मौत

By

Published : Nov 14, 2022, 5:33 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 6:05 PM IST

ग्वालियर।जिले के डबरा अनुभाग में सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में प्रैक्टिस कर रहे एक जवान की घोड़े के पैर की चोट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में उसे गंभीर घायल अवस्था में बीएसएफ के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक जवान पुणे महाराष्ट्र का निवासी है, वह अकादमी की हॉर्स बिंग में पदस्थ था.

घोड़े के पैर की चोट से आरक्षक की मौत

प्रैक्टिस के दौरान लगी घोड़े के पैर से चोट: बता दें कि सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में 14 नवंबर से 26 नवंबर तक 41 बी पुलिस घुड़सवारी चैंपियनशिप एवं माउंटेन पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन होना है. इसके चलते रविवार देर शाम टेंट पेंगीग गेम की प्रैक्टिस चल रही थी. इसी दौरान पुणे महाराष्ट्र का रहने वाला आरक्षक जीडी थोराट सुधीर पंधारी नाथ घोड़े के सामने आ गया, घोड़े का पैर उसके सिर में जा लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अकादमी के अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ग्वालियर में प्रधान आरक्षक की मौत, black fungus से मौत की आशंका

सीमा विवाद में उलझी 3 थानों की पुलिस: बता दें कि जिस जगह घटना हुई उसके कारण 3 थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई. पिछोर, बिलौआ और डबरा थाने की पुलिस यह तय नहीं कर पा रही थी कि किस थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई है. सीमा विवाद के चलते शव का पोस्ट मार्टम कराने में भी काफी देरी हुई. फिलहाल पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने टेकनपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र लोधी को पोस्ट मार्टम कराने की जिम्मेदारी देकर भेज दिया, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

Last Updated : Nov 14, 2022, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details