ग्वालियर।जिले के डबरा अनुभाग में सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में प्रैक्टिस कर रहे एक जवान की घोड़े के पैर की चोट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में उसे गंभीर घायल अवस्था में बीएसएफ के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक जवान पुणे महाराष्ट्र का निवासी है, वह अकादमी की हॉर्स बिंग में पदस्थ था.
प्रैक्टिस के दौरान लगी घोड़े के पैर से चोट: बता दें कि सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में 14 नवंबर से 26 नवंबर तक 41 बी पुलिस घुड़सवारी चैंपियनशिप एवं माउंटेन पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन होना है. इसके चलते रविवार देर शाम टेंट पेंगीग गेम की प्रैक्टिस चल रही थी. इसी दौरान पुणे महाराष्ट्र का रहने वाला आरक्षक जीडी थोराट सुधीर पंधारी नाथ घोड़े के सामने आ गया, घोड़े का पैर उसके सिर में जा लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अकादमी के अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.