ग्वालियर।इन दिनों शादियों से पहले प्री वेडिंग का जुनून ऐसा सिर चढ़ कर बोल रहा है कि होने वाले दूल्हा-दुल्हन जोखिम में डालकर इसकी शूटिंग करवाने को तैयार हैं. ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है, जहां होने वाले दूल्हा-दुल्हन रेलवे ट्रैक पर अपनी जान जोखिम में डालकर प्री वेडिंग शूट कर रहे थे, इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें देख लिया. इसके बाद ट्रैफिक अधिकारी अपनी गाड़ी रोककर भागते हुए उनके पास पहुंचे और जमकर फटकार लगाकर कपल को भगाया.
जान जोखिम में डालकर कर रहे प्री वेडिंग शूट: दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर प्री वेडिंग शूट के दौरान होने वाले दूल्हा-दुल्हन के साथ मौजूद कैमरामैन अपनी जान जोखिम में डालकर फोटो और वीडियो सूट कर रहे थे. रेल की पटरी पर लेट कर जब यह सूट कर रहे थे, उसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी डीएसपी अन्नोठिया वहां से गुजर रहे थे. जब उन्होंने देखा कि रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती के साथ कई लड़के दिखाई दिए तो उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और जल्दी से उनके पास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इसका वीडियो भी बना लिया. अधिकारी ने उन्हें जमकर फटकारा और फिर वहां से भगाया. उन्होंने कहा कि यहां हर 5 मिनट पर सुपर फास्ट ट्रेन निकलती है, ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही आपकी जान ले सकती है.