मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Crime News पुलिस ने कार से पकड़ी 50 लाख की हेरोइन, दो अंतराज्यीय तस्कर गिरफ्तार - दो अंतराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

ग्वालियर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की दो टीमें बनाई गईं. मुखबिर के बताए स्थान फूटी बैरक एमएच चौराहे के पास पुलिस पहुंची. पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर एक स्विफ्ट कार खड़ी दिखी. चेक करने पर कार में दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे (Two interstate smugglers arrested) मिले. पकड़े गये व्यक्तियों व कार की तलाशी लेने पर उनके पास से एक प्लास्टिक की थैली में पाउडर मिला, पाउडर के संबंध में पूछने पर दोनों संदिग्धों ने उसे हेरोइन ड्रग (Gwalior Police seized heroin) बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 50 से 60 लाख रुपए है.

Seized heroin worth 50 lakhs from car
कार से पुलिस ने पकड़ी 50 लाख की हेरोइन जब्त

By

Published : Nov 21, 2022, 12:59 PM IST

ग्वालियर।पकड़े गये दोनों तस्कर अंतरराज्यीय गिरोह से संबंधित हो सकते हैं. इनके गिरोह में और कौन-कौन हैं, इसकी जांच की जा रही है. ये लोग हेरोइन कहां से लाते थे और किसे सप्लाई करते थे. इसके संबंध में भी पुलिस पूछताछ की जा रही है. तस्करों के बताये अनुसार जब्त किया गया 370 ग्राम पाउडर हेरोइन है, जिसकी अनुमानित कीमत 50 से 60 लाख रुपये आंकी गई है.

कार से पुलिस ने पकड़ी 50 लाख की हेरोइन जब्त

तस्करों की हिस्ट्री की जांच : हेरोइन ड्रग पहली बार ग्वालियर जिले में पुलिस द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में पकड़ी गई है. दोनों तस्करों के खिलाफ थाना मुरार में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. उनसे हेरोइन के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है. तस्करों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है.

पुलिस ने तस्करों से बरामद किया 12 लाख का 300 KG डोडा चूरा, गृहस्थी के सामान की आड़ में करते थे तस्करी

लगातार मिल रही थी पुलिस को सूचना :वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्वालियर जिले में कार्रवाई चल रही है. इसी क्रम में 5 से 7 दिन से लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग मादक पदार्थ की बड़ी खेप को लेकर डील करने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details