ग्वालियर। जिले भर में होने वाली चालानी कार्रवाई से हर साल पुलिस करोड़पति बन जाती है. मतलब हर साल होने वाली दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई से करोड़ों रुपए का राजस्व मिलता है. पुलिस का करोड़ों का आंकड़ा हर साल बढ़ता जा रहा है. साल 2020 में भले ही कोरोना संक्रमण के चलते सड़कों पर वाहन न दौड़े हों, लेकिन फिर भी पुलिस ने करोड़ों का आंकड़ा पार कर दिया है.
ग्वालियर पुलिस ने साल 2020 में 35 हजार 458 चालान काटे, जिसमें लगभग एक करोड़ 35 लाख 33 हजार 400 रुपए की कमाई हुई. वहीं दूसरी तरफ लोगों के लिए साल 2020 सबसे बुरी साबित हुई.
दुपहिया और चार पहिया वाहनों से मिलता हैं सबसे अधिक राजस्व
ट्रैफिक विभाग साल भर में सबसे ज्यादा दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई करता है. यही वजह है कि सबसे ज्यादा राजस्व इनसे ही मिलता है. शहर में हर चौराहे पर दोपहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जाती है. वहीं बॉर्डर एरिया पर चार पहिया वाहन सहित सड़कों पर खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जाती है, जिससे अधिक राजस्व मिलता है.
ग्वालियर पुलिस हर साल चालानी कार्रवाई से लगभग 2 करोड़ से लेकर तीन करोड़ रुपए तक राजस्व वसूलती हैं. 3 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो वे कुछ इस प्रकार है.
वर्ष 2018
चालान- 78868
राजस्व- 3 करोड़ 11 लाख 67 हजार 564 रुपये
वर्ष 2019
चालान- 65147
राजस्व- 2 करोड़ 71 लाख 65 हजार 570 रुपये
वर्ष 2020