ग्वालियर।एक महिला ने शिकायत की थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्ट्राग्राम पर उसके नाम से फर्जी एकाउंट बना लिया है और वह उसके फोटो को छेड़छाड़ करके आपत्तिजनक बनाता है. इसके बाद वह उस पर पोस्ट कर देता है. शिकायत पर पुलिस की सायबर टीम और क्राइम ब्रांच ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह अश्लील फोटो घाटीगाँव निवासी युवक डाल रहा है.
आरोपी को ट्रेस किया :क्राइम ब्रांच ग्वालियर की सायबर क्राइम टीम ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर महिला के अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया. एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पूछताछ किये जाने पर घाटीगांव निवासी आरोपी दिनेश शर्मा ने बताया कि वह उक्त महिला को पूर्व से जानता है. कुछ समय पूर्व वह महिला के मकान में ही किराये से रहता था. साथ ही वह महिला को पसंद भी करता है.