मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बुजुर्ग पर लाठियों से हमला कर उतारा मौत के घाट, परिजनों ने आरोपियों के घर फूंके

By

Published : Dec 13, 2022, 9:58 PM IST

ग्वालियर के ररूआ गांव में सोमवार की मारपीट से देर रात बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने गांव में हंगामा शुरू कर दिया है. मृतक के परिजनों ने आरोपियों के घरों को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया(Gwalior old man murder). गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और दोनों ही पक्ष गांव से फरार हैं. जाति संघर्ष को देखते हुए मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 2 की तलाश जारी है.

gwalior old death relatives fire on accused home
ग्वालियर मृतक परिजनों ने आरोपी के घर में लगाई आग

ग्वालियर।ग्वालियर जिले के ररूआ गांव में सोमवार को मारपीट से देर रात बुजुर्ग की मौत के बाद गांव में बवाल मच गया है. घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने आरोपियों के घरों में आग लगा दी है. घटना चिनोर थाना क्षेत्र के ग्राम ररुआ की है, जहां 72 साल के बुजुर्ग की मामूली बात को लेकर लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी(Gwalior old man murder). पुलिस ने हत्या करने वाले 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 1 आरोपी को गिरफ्तार कर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है.

ग्वालियर मृतक परिजनों ने आरोपी के घर में लगाई आग

क्या है मामला:ग्वालियर देहात चिनोर थाना क्षेत्र के ग्राम ररुआ निवासी 72 साल के अमर सिंह परिहार का गांव के ही कुशवाहा समाज के लोगों से जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था. जब अमर सिंह आरोपियों के घर के बाहर से निकल रहे थे, तभी बिहारी , नीरज और होतम कुशवाह से किसी बात पर बहस हो गई जो विवाद में बदल गई. इसके बाद गुस्साए आरोपियों ने मिलकर लाठी डंडों से बुजुर्ग को जमकर पीटा और घायल कर दिया(Gwalior old death relatives fire on accused home). परिजनों ने अमर सिंह को गंभीर घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. चिनोर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

MP Jhabua Crime News हत्या का आरोपी इनामी 15 साल से नाम बदलकर रायसेन में था, पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दबोचा

आरोपियों के घरों को किया आग के हवाले: बुजुर्ग अमर सिंह की हत्या की खबर मिलते ही मृतक अमर सिंह के रिश्तेदार और परिवार के लोग बड़ी तादाद में गांव में जुट गए और सभी ने आरोपियों के घर पर हमला कर दिया. आरोपियों के 6 घरों में आग लगा दी. आग इतनी भयंकर थी कि घरों में रखा सामान, ट्रैक्टर, ट्रॉली, बाइक सबकुछ जल गया. इस दौरान घर में रखे 2 सिलिंडरों में भी ब्लास्ट हुआ जिससे पूरा गांव दहल उठा. घटना के बाद से दोनों ही परिवारों के लोग गांव से फरार हैं. ररुआ गांव में हुए बवाल की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस गांव में तैनात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details