मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior News हाईवे पर चलता ट्रक बना आग का गोला, घटना देख सहम उठे राहगीर - gwalior truck going to Bhopal

ग्वालियर में आगरा मुंबई राजमार्ग पर मंगलवार की रात एक मिनी ट्रक में आग लग गई जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. हादसे में कोई हताहत नही हुआ है.

Gwalior truck caught on fire
ग्वालियर में मंगलवार की रात एक मिनी ट्रक में लगी आग

By

Published : Jan 11, 2023, 4:46 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 4:54 PM IST

ग्वालियर में मंगलवार की रात एक मिनी ट्रक में लगी आग

ग्वालियर। जिले के आगरा-मुंबई राजमार्ग पर घाटीगांव के नजदीक एक मिनी ट्रक में आग लग गई. आग लगने से ट्रक में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आधी रात को ग्वालियर से भोपाल जा रहे इस आयशर कैंटर गाड़ी में आग कैसे लगी, इसके कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है. अंदेशा जताया जा रहा है कि वायरिंग के शार्ट सर्किट से मिनी ट्रक में आग लगी थी. घटना का एक वीडियो वहां से गुजर रहे कार सवार ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान: मंगलवार रात को ही मिनी ट्रक ग्वालियर से किराना और इलेक्ट्रॉनिक का सामान लेकर भोपाल जा रहा था. घाटी गांव के नजदीक पहुंचने पर अचानक गाड़ी के अगले हिस्से में धुआं उठने लगा. यह देख घाटीगांव के नजदीक मिनी ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई और ट्रक को जलता हुआ सड़क पर छोड़ दिया. घाटीगांव थाना नजदीक ही था और वहां के दो सिपाही गश्त पर थे, उन्होंने तत्काल ट्रैफिक को डायवर्ट करके अनहोनी को टाल दिया, लेकिन इस आगजनी में ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया. मिनी ट्रक में रखा सामान भी नहीं बचाया जा सका.

Betul Truck Fire Video चलते ट्रक में लगी आग, चालक व परिचालक ने कूदकर बचाई जान

ट्रक जलकर हुआ खाक:ड्राइवर के मुताबिक चिंंगारी उठने के बाद अचानक आग भड़क गई थी, इसलिए समय रहते किसी तरह रोक कर उस से कूदने में सफल हुए, लेकिन सुनसान सड़क पर कोई भी राहत दल के पहुंचने से पहले ट्रक पूरी तरह आग की आगोश में आ चुका था और उसमें से कुछ भी नहीं बचा है. घाटीगांव पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया है कि ट्रक में शार्ट सर्किट के चलते ही आग लगी होगी, फिलहाल घटनास्थल के पहलुओं पर छानबीन की जा रही है.

Last Updated : Jan 11, 2023, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details