ग्वालियर। जिले के आगरा-मुंबई राजमार्ग पर घाटीगांव के नजदीक एक मिनी ट्रक में आग लग गई. आग लगने से ट्रक में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आधी रात को ग्वालियर से भोपाल जा रहे इस आयशर कैंटर गाड़ी में आग कैसे लगी, इसके कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है. अंदेशा जताया जा रहा है कि वायरिंग के शार्ट सर्किट से मिनी ट्रक में आग लगी थी. घटना का एक वीडियो वहां से गुजर रहे कार सवार ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान: मंगलवार रात को ही मिनी ट्रक ग्वालियर से किराना और इलेक्ट्रॉनिक का सामान लेकर भोपाल जा रहा था. घाटी गांव के नजदीक पहुंचने पर अचानक गाड़ी के अगले हिस्से में धुआं उठने लगा. यह देख घाटीगांव के नजदीक मिनी ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई और ट्रक को जलता हुआ सड़क पर छोड़ दिया. घाटीगांव थाना नजदीक ही था और वहां के दो सिपाही गश्त पर थे, उन्होंने तत्काल ट्रैफिक को डायवर्ट करके अनहोनी को टाल दिया, लेकिन इस आगजनी में ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया. मिनी ट्रक में रखा सामान भी नहीं बचाया जा सका.