मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior News: शादी के 2 साल बाद बेटी का हुआ जन्म, पति ने कहा- 'मेरे साथ रहना है तो, बेटी को फेंक दो या बेच दो'

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शर्मनाक मामला सामने आया है. बेटी पैदा होने पर पत्नी को छोड़कर पति चला गया. पति ने बोला कि "मैं उसका खर्चा नहीं उठा सकता, उसे बेच दो या फेंक दो". मामले में पत्नी ने पुलिस से शिकायत की है.

Giving birth to girl child in Gwalior is a curse
ग्वालियर में बच्ची को जन्म देना अभिशाप

By

Published : Aug 2, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 7:44 PM IST

ध्य प्रदेश के ग्वालियर में शर्मनाक मामला आया सामने

ग्वालियर।आज भी देश में बेटी का जन्म किसी अभिशाप से कम नहीं है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऐसी ही घटना सामने आई है जिसमें एक नवविवाहिता को बेटी पैदा हुई तो उसके पति ने उसे छोड़ दिया है. पति ने कहा कि "मुझे बेटा चाहिए, अगर तुम्हें मेरे साथ रहना है तो पहले इस बेटी को बाजार में बेच दो." पीड़ित नवविवाहिता 10 दिन की मासूम बच्ची को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई.

जानिए क्या है पूर मामला: ग्वालियर शहर की ही रहने वाली 28 साल की श्रेया की शादी जून 2021 में झांसी के रहने वाले सुमित से हुई थी. शादी के कुछ समय तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन उसके बाद उसके परिवार वाले दहेज के लिए श्रेया को प्रताड़ित करते रहे. श्रेया पिछले 6 महीने से अपने पति के साथ ग्वालियर में किराए से रह रही थी, लेकिन 19 जुलाई को श्रेया ने बेटी को जन्म दिया और उसके बाद उसकी जिंदगी में एक नया मोड़ सामने आ गया. जब श्रेया के पति को यह जानकारी लगी कि उसने बेटी को जन्म दिया है तो बहाना बनाकर मौके से भाग गया.

महिला ने पुलिस को क्या बताया:नवविवाहिता ने पुलिस को बताया है कि "जब शाम तक उसका पति अस्पताल नहीं पहुंचा तो उसके बाद उसने फोन से संपर्क किया, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था. दूसरे दिन फिर से अपने पति को फोन पर संपर्क किया तो उससे बातचीत में कहा कि तुमने जिस बेटी को जन्म दिया है. उसे कहीं फेंक आओ या बाजार में भेज दो. मैं तुम्हारा और तुम्हारी बेटी का खर्चा नहीं उठा सकता. पति की इस बात को सुनकर पत्नी एकदम सन्न रह गई और यह बात उसने अपने सास-ससुर को बताइए लेकिन किसी ने एक न सुनी."

Also Read

पति को बुलाएगी पुलिस: पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, इस मामले को लेकर राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि "नवविवाहिता ने पति की शिकायत की है कि उसने बेटी के जन्म के बाद उसे छोड़ दिया है. पारिवारिक मामला है. पति को भी बुलाकर इस मामले की जांच की जाएगी."

Last Updated : Aug 2, 2023, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details