मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर से BSP ने शुरू की बहुजन राज अधिकार यात्रा, चुनाव से पहले वोट बैंक को साधने की कवायद - बहुजन समाज पार्टी की अधिकार यात्रा

एमपी चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी ने ग्वालियर से बहुजन राज अधिकार यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा को पार्टी के नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिपल का कहना है कि इस यात्रा के जरिए पार्टी नए कार्यकर्ताओं को भी जोड़ने का काम करेगी.

Gwalior News
BSP ने शुरू की बहुजन राज अधिकार यात्रा

By

Published : Apr 26, 2023, 6:31 PM IST

BSP ने शुरू की बहुजन राज अधिकार यात्रा

ग्वालियर।मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी भी पूरी तरह मैदान में आने के लिए तैयार है. इसको लेकर पार्टी के द्वारा रणनीति तैयार कर ली गई है. बहुजन समाज पार्टी अब बहुजन राज अधिकार यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. बसपा ने यात्रा की शुरुआत ग्वालियर से की है. सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद शुरू होने वाली यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

अपने वोटरों को साधने की कोशिश करेगी बसपाःसबसे पहले यात्रा की शुरुआत ग्वालियर में की गई है. ग्वालियर चंबल संभाग के सभी गांव के साथ प्रदेश की हर विधानसभा में बसपा की यात्रा पहुंचेगी और वहां पर अपने वोटरों को साधने की कोशिश करेगी. इस यात्रा में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहेंगे. साथ ही इस यात्रा के जरिए लोगों को अपने अधिकारों के बारे में बताया जाएगा और बीजेपी और कांग्रेस के द्वारा एससी, एसटी और ओबीसी पर हो रहे अत्याचारों का पाठ पढ़ाया जायेगा.

लोगों को बताई जाएगी बसपा की नीतिः यात्रा को लेकर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी रमेश अहिरवार का कहना है कि यह यात्रा प्रदेश की हर विधानसभा में होकर गुजरेगी. साथ ही इस यात्रा के जरिए लोगों को बहुजन समाज पार्टी की नीति और बीजेपी और कांग्रेस के द्वारा हो रहे अत्याचार और झूठे वादों को लेकर लोगों को बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के द्वारा एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को गुमराह किया जा रहा है, उसके बारे में इस यात्रा के जरिए लोगों तक अवगत कराया जायेगा.

नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम करेगी BSP:वहीं, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिपल का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इसको लेकर उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी है. सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को बहुजन राज अधिकार यात्रा की शुरुआत की है और इस यात्रा के जरिए वो खोए हुए वोटों को वापस लाने के लिए प्रयास करेगी. साथ ही उनका कहना है कि इस यात्रा के जरिए वह नए कार्यकर्ताओं को भी जोड़ने का काम करेगी, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे सके.

ये भी पढ़ें:-

34 सीटों में से 22 सीटों पर बसपा का प्रभावःगौरतलब है कि ग्वालियर चंबल अंचल में बहुजन समाज पार्टी 34 सीटों में से 22 सीटों पर अच्छा खासा प्रभाव रखती है. यही वजह है कि अंचल की हर विधानसभा सीट पर 15 से 20 प्रतिशत वोट बैंक बहुजन समाज पार्टी का है. इसे वापस लाने के लिए बसपा ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. इस यात्रा के जरिए वह फिर से अंचल में एक बार फिर अपना जनाधार वापस लाने के लिए रणनीति तैयार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details