ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक परिवार अपनी पड़ोसन से परेशान है. पीड़ित शख्स ने एसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई है कि "मेरी पड़ोसन से मुझे बचाओ साहब!", पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी पड़ोसन महिला बीते एक साल से उसके घर के बाहर चबूतरे पर गंदगी के साथ ही पानी में कचरा घोलकर फैंकती है. जब पड़ोसन को रोकते हैं या मना करते हैं तो वह झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती है. मामले में पीड़ित द्वारा दिये गए CCTV फुटेज के चलते ASP ने जांच के आदेश दिए है.
पड़ोसन से परेशान शख्स: बता दें माधवगंज थाना क्षेत्र के समाधिया कॉलोनी में रहने वाले अखिलेश शर्मा अपनी पड़ोसन से परेशान है. उनका आरोप है कि उसकी पड़ोसन महिला बीते एक साल से उसके घर के बाहर कभी गन्दगी तो कभी पानी में कचरा घोलकर उसके दरवाजे पर फेंकती है. मना करने पर उसे झूठे मामलों में फंसाने के साथ घर हड़पने की धमकी देती है. अखिलेश ने एक साल में सैंकड़ों शिकायती आवेदन पुलिस थाने, निगम ऑफिस में दिए हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.