ग्वालियर।जिले के डबरा तहसील के छीमक गांव में अवैध आतिशबाजी निर्माण के दौरान ब्लास्ट हो गया. इसमें घर मे मौजूद पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान पत्नी ने दम तोड़ दिया. मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम ने पहुंचकर बारूद के अवैध भंडारण को लेकर जांच शुरू कर दी है. घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
घायलों को किया ग्वालियर रेफर:छीमक गांव में महमूद खान के घर में आतिशबाजी बनाने का काम होता है. उसका मकान भी घनी बस्ती के बीच में है. गुरुवार दोपहर मकान में अचानक ब्लास्ट हुआ और आसपास के लोग सहम गए. जानकारी लगने पर आस पड़ोस के लोग जब महमूद खान के घर पहुंचे तो महमूद और उसकी पत्नी गुड्डी गंभीर घायल हालात में जमीन पर पड़े हुए थे. घर गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया था. जानकारी मिलने पर डबरा विधायक सुरेश राजे घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को ग्वालियर के लिए रेफर कराया.