मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Blast: आतिशबाजी बनाने के दौरान हुआ धमाका, महिला की मौत, 1 व्यक्ति घायल - gwalior news live

MP के ग्वालियर जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में एक महिला की मौत हो गई है एक व्यक्ति गंभीर घायल है.

gwalior  Blast in illegal firecracker factory
अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट

By

Published : Jan 19, 2023, 9:34 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 6:36 AM IST

ग्वालियर अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट

ग्वालियर।जिले के डबरा तहसील के छीमक गांव में अवैध आतिशबाजी निर्माण के दौरान ब्लास्ट हो गया. इसमें घर मे मौजूद पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान पत्नी ने दम तोड़ दिया. मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम ने पहुंचकर बारूद के अवैध भंडारण को लेकर जांच शुरू कर दी है. घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

घायलों को किया ग्वालियर रेफर:छीमक गांव में महमूद खान के घर में आतिशबाजी बनाने का काम होता है. उसका मकान भी घनी बस्ती के बीच में है. गुरुवार दोपहर मकान में अचानक ब्लास्ट हुआ और आसपास के लोग सहम गए. जानकारी लगने पर आस पड़ोस के लोग जब महमूद खान के घर पहुंचे तो महमूद और उसकी पत्नी गुड्डी गंभीर घायल हालात में जमीन पर पड़े हुए थे. घर गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया था. जानकारी मिलने पर डबरा विधायक सुरेश राजे घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को ग्वालियर के लिए रेफर कराया.

पटाखों के गोदाम पर हुई संयुक्त कार्रवाई, भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे किए गए जब्त

बारूद का अवैध भंडारण:ग्वालियर में इलाज के दौरान गुड्डी की मौत हो गई. महमूद का इलाज जारी है. ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी का कहना है कि मौके पर बम डिस्पोजल दस्ते की टीम के साथ पुलिस टीम को भेजा गया है. जो ब्लास्ट कैसे हुआ और बारूद के अवैध भंडारण से जुड़ी जानकारी को जुटा रहे हैं. साथ ही जांच के बाद गृह स्वामी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया जाएगा. यह पता नहीं लगा है कि आतिशबाजी में विस्फोट हुआ कैसे पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है यह भी पता लगाया जा रहा है कि, बिना लाइसेंस आतिशबाजी के लिए बारूद आखिर महमूद खान को किसने दिया था. उसके खिलाफ भी विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की तैयारी है.

Last Updated : Jan 20, 2023, 6:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details