ग्वालियर।इस समय देशभर में लव जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहे है. लेकिन ग्वालियर से एक प्रेम विवाह का ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम युवती द्वारा हिंदू युवक से शादी की. अब उन्हें लगातार धमकी मिल रही है. मदद की गुहार लगाने आए इस प्रेमी जोड़े ने बताया कि मुस्लिम युवती के परिजन लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही युवती के परिवार वाले धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बना रहे हैं, लेकिन इसको लेकर युवक तैयार नहीं है. प्रेमी जोड़े ने बताया कि वह 6 साल से लिवइन में रह रहे थे और अभी हाल में ही उन्होंने मंदिर में जाकर शादी की है.
प्रेमी जोड़े ने सुरक्षा की मांग की: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले युवक नमन शाक्य और फरजाना बानो ने शादी कर ली है. इस शादी से युवती के परिजन खुश नहीं थे. यही कारण है कि वह आए दिन युवती और युवक को धमकी दे रहे हैं. साथ ही युवती को वापस घर आने के लिए दबाव बना रहे हैं, लेकिन यह प्रेमी जोड़ा एक दूसरे से अलग नहीं होना चाहते हैं. यही कारण है कि सोमवार को इस प्रेमी जोड़े ने पुलिस अधीक्षक के सामने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.