मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सगी बुआ ही बनी भतीजी की दुश्मन, 14 साल की नाबालिग को दरिंदों के हाथ सौंपा, तीन महीने तक गैंगरेप - निरंजन शर्मा एडिशनल एसपी ग्वालियर

Gwalior Gangrape Case: ग्वालियर के माधवगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना हुई है. पीड़िता की बुआ ने तीन लोगों से तीन महीने तक उसके साथ दुष्कर्म करवाया. शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर बुआ को गिरफ्तार कर लिया है.

14 year old girl raped in gwalior
बुआ ने भतीजी का करवाया गैंगरेप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 6:46 AM IST

Updated : Dec 7, 2023, 7:25 AM IST

निरंजन शर्मा एडिशनल एसपी ग्वालियर

ग्वालियर।शहर के माधवगंज थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक नाबालिग लड़की की बुआ ही उसकी दुश्मन बन गई. नादरिया माता मंदिर गुढा गुड़ी का नाका क्षेत्र में बुआ की मदद से उसकी 14 साल की नाबालिग भतीजी के साथ तीन लोगों ने लगभग 3 महीने तक दुष्कर्म किया. पुलिस ने इस मामले में लड़की की बुआ सहित चार लोगों को नामजद किया है. उनके खिलाफ दलित उत्पीड़न गैंगरेप और धमकाने की धाराएं लगाई गई हैं.

बुआ के पास रहती है पीड़िता: फिलहाल लड़की की बुआ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में तीन आरोपी फरार हैं. दरअसल लड़की की मां अपने पति से अलग रहती है. उसकी मां डबरा में रहती है, जबकि लड़की ग्वालियर के गुढ़ा इलाके में अपनी बुआ के पास रहती है. यही उसकी बुआ ने अपनी भतीजी को दुष्कर्मियों के हवाले कर दिया था. यह लोग लगातार बच्ची से दुष्कर्म कर रहे थे.

Also Read:

पुलिस ने किया आरोपी बुआ को गिरफ्तार: यह सिलसिला 5 अगस्त से लगातार चल रहा था. लड़की जब ज्यादा परेशान हो गई तो वह डबरा पहुंची और उसने अपनी मां को बुआ की हरकत के बारे में बताया. इसके बाद मां बेटी माधवगंज थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. ग्वालियर के एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि ''नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना हुई है. शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की की बुआ को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की भी तलाश जारी है, जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होंगे.''

Last Updated : Dec 7, 2023, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details