मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Fraud Case 11 करोड़ की ठगी, दूसरे की जमीन अपनी बताकर की धोखाधड़ी

Gwalior Fraud Case: ग्वालियर में धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है. मामले में 11 करोड़ की धोखाधड़ी की गई है. फर्जी कागज और खसरा तैयार कराए जाने का भी इस मामले में आरोप लगे हैं. पुलिस का कहना है कि, जांच कराई जा रही है.

Gwalior Fraud Case
ग्वालियर पड़ाव थाना

By

Published : Jan 9, 2023, 9:59 PM IST

ग्वालियर में धोखाधड़ी का बड़ा मामला

ग्वालियर।इटारासी के कारोबारी के साथ ग्वालियर के कारोबारी ने 11 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. इटारसी के कारोबारी को 135 बीघा जमीन बेचने का झांसा देकर अनुबंध किया, लेकिन बाद में पता चला कि, जिस जमीन का अनुबंध कर 11 करोड़ रुपये कारोबारी ने लिए हैं. वह किसी दूसरे के नाम पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज है. जब कारोबारी ने रुपये वापस मांगे तो देने से इंकार कर दिए. इसके चलते कारोबारी की शिकायत पर पड़ाव थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने की धारा में एफआइआर दर्ज की है.

11 करोड़ दिए एडवांस:पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना ने बताया कि इटारसी के रहने वाले सुरेश पुत्र रामअवतार गोयल की मुलाकात कुछ समय पहले नवीन शिवहरे पुत्र चिरोंजीलाल शिवहरे निवासी गांधी नगर और उसके भाई प्रवीण शिवहरे से हुई थी. इन लोगों ने 2020 में 135 बीघा जमीन का सौदा सुरेश गोयल से किया था. सुरेश गोयल को 135 जमीन का सौदा 1.21 करोड़ रुपये प्रति बीघा के हिसाब से बेचने की बात कही. जमीन सुरेश को पसंद आ गई. उन्होंने जमीन खरीदने के लिए 11 करोड़ रुपये बतौर एडवांस दिए और विक्रय अनुबंध पत्र तैयार करा लिया.

Gwalior Fraud Case बैंक से ग्राहकों का पैसा गायब करने वाला चोर पानीपत से गिरफ्तार, 2 लाख रुपये बरामद

गुमराह करने का आरोप:विक्रय अनुबंध पत्र तैयार कराने के बाद उन्होंने राजस्व विभाग में जमीन की पड़ताल कराई. तब सामने आया कि जिस सर्वे क्रमांक की जमीन को नवीन और प्रवीण ने अपना बताया. वह उनके नाम पर है ही नहीं. इसके कुछ समय बाद यह भी पता लगा कि ओंकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ भी इस जमीन को बेचने का अनुबंध कर इन लोगों ने 4 करोड़ रुपये लिए. यह सामने आने के बाद जब बात की तो यह लोग फिर गुमराह करने लगे. इसके बाद सुरेश ने रुपये वापस मांगे तो इंकार कर दिया. इस मामले की शिकायत सुरेश ने पुलिस अधिकारियों से की. शिकायती आवेदन और दस्तावेजों की जांच के बाद एफआइआर दर्ज की गई. थाना पड़ाव के टीआई ने बताया कि इटारसी के कारोबारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ नामजद धोखाधड़ी का केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details