ग्वालियर।शहर में त्योहारों का सीजन आते ही खाद्य विभाग सक्रिय हो गया है. खाद्य विभाग के अधिकारी लगातार बाजारों में पहुंचकर खाद्य दुकानों से सैंपल कलेक्ट कर कार्रवाई कर रहे हैं. जिले में अब तक मावा, दही, पनीर, गुलाब जामुन, घी, नमकीन, बेसन के लड्डू का सैंपल लिया जा चुका है. वहीं खाद्य विभाग पिछले तीन दिनों से लगातार शहर में अलग-अलग जगह की 12 दुकानों से सैंपल लिए, जो जांच के लिए भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे और रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी.
शनिवार को खाद्य विभाग की टीम ने एक और दुकान पर पहुंच कर कार्रवाई की. इस दौरान नमकीन और अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल कलेक्ट किए गए. इस कार्रवाई पर दुकानदार ने कहा कि वह प्रशासन की कार्रवाई के दौरान उनका पूरा सहयोग करेंगे.