ग्वालियर।शहर के ग्वालियर थाना क्षेत्र के जोशियाना मोहल्ले में एक युवक पर उस समय ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई, जब वह गली के बाहर मोमोज के ठेले पर खड़ा था. तीन गोली लगने के बाद युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना में सोनू शर्मा और पवन तिवारी के नाम हमलावर के रूप में सामने आए हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. घटना के पीछे प्रेमप्रसंग बताया गया है.
युवती की शादी 22 जून को :पुलिस के अनुसार यश राठौर नामक युवक का एक युवती से प्रेमप्रसंग चल रहा है. इस युवती की शादी 22 जून को निर्धारित है. यश पर इस युवती को पहले भी बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा था. युवती के घरवाले यश राठौर को कई बार समझा चुके थे लेकिन प्रेमप्रसंग के चलते युवक-युवती पीछे हटने को तैयार नहीं थे. युवती के परिवार को शंका थी कि शादी के दौरान यश राठौर गड़बड़ कर सकता है. इसीलिए उसकी हत्या करने के इरादे से उस पर फायरिंग की गई.