मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Love Affair Case: युवक को घर बुलाकर चाकू से मारकर की हत्या, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ में जुटी - ग्वालियर में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामले सामने आया है. पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

gwalior crime news
ग्वालियर क्राइम न्यूज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 22, 2023, 6:56 PM IST

ग्वालियर में प्रेमी युवक की हत्या का मामला

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रेम प्रसंग की चलते एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. कंपू थाना इलाके के शिवाजी नगर में संदेही देवेंद्र जाट के घर पर एक युवक का शव पड़ा हुआ था. मृतक उसी के किराए के मकान में रहता था. परिवार की युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिवार वालों ने सोमवार की सुबह राजेंद्र कुशवाहा को घर बुलाया और उसके बाद उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद परिवार के मेंबर ने चाकू से गोदकर मौत को घाट उतार दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित तमाम पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की और मृतक की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इस पूरे मामले में ग्वालियर पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

घर पर बुलाकर युवक की हत्या:ग्वालियर पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक और आरोपी में पहली बार झगड़ा हुआ और उसके बाद चाकूबाजी हुई, जिसमें युवक की मौत हो गई है. शिवपुरी निवासी राजेंद्र सिंह कुशवाहा कुछ महीने तक पहले आम को पहाड़िया इलाके में देवेंद्र राणा के मकान में किराए रहता था और कुछ समय पहले ही किसी बात को लेकर उसने घर खाली कर दिया था. युवक कुछ साथियों को लेकर घर पहुंच गया, उसके बाद घर में मौजूद महिलाओं को धमकाने लगा. उसके बाद देवेंद्र राणा भी वहां पहुंच गया. उसके बाद विवाद शुरू हो गया. पहले इनमें हाथापाई हुई और उसके बाद चाकू से गोद कर राजेंद्र कुशवाहा की हत्या कर दी. हत्या होने के बाद आरोपी देवेंद्र राणा और युवक के साथ आए दोनों युवक भी मौके से भाग गए.

ये भी पढ़ें :-

प्रेम प्रसंग का मामला, आरोपी गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि "यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. परिवार में मौजूद एक युवती का मृतक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन कुछ महीने पहले ही इसकी जानकारी देवेंद्र राणा को लगी. राजेंद्र कुशवाहा को देवेंद्र राणा ने घर पर बुलाया और उसके बाद झगड़ा हुआ और फिर चाकू चले. जिसके कारण राजेंद्र कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. अवैध संबंध के चलते हत्या की घटना सामने आई है. वही हत्या करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details