मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: अपने ही घर में रिटायर्ड फौजी का मिला शव, परिजनों ने दूर की रिश्तेदार महिला पर जताया हत्या का शक, जांच शुरू - Gwalior Retired Soldier Murder

पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बरा गांव में अपने ही घर में रिटायर्ड फौजी का शव मिला है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच के दौरान पाया कि मृतक के हाथ, गले और पैर में कट लगे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Gwalior Crime News
अपने ही घर में रिटायर्ड फौजी का मिला शव

By

Published : Jul 10, 2023, 8:53 PM IST

अपने ही घर में रिटायर्ड फौजी का मिला शव

ग्वालियर।शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बरा गांव में एक रिटायर्ड फौजी की उसी के घर में रक्तरंजित लाश मिली है. वहीं, रिटायर्ड फौजी की गर्दन, हाथ और पैरों में कट के निशान मिले हैं. परिवार के लोगों ने दूर की रिश्तेदार एक महिला पर रिटायर्ड फौजी देवेंद्र माहौर की हत्या का शक जताया है. इस मामले में पुलिस ने रिटायर्ड फौजी के परिजन की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

ये है मामलाःबता दें कि मूलत: भिंड के आलमपुर के रहने वाले देवेंद्र माहौर फौज में थे और रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने बरा गांव में अपना मकान बनवाया था. वह कभी भिंड तो कभी बरा गांव में स्थित अपने मकान पर रहते थे. उनका एक भाई उपेंद्र माहौर सिंधिया स्कूल किले पर नौकरी करता है. 6 जुलाई को रिटायर्ड फौजी देवेंद्र आलमपुर से ग्वालियर में अपने कोर्ट की तारीख का हवाला देकर रवाना हुए था. भिंड से रिटायर्ड फौजी की मां ने उसे रविवार को फोन लगाया था, लेकिन उसका फोन नहीं लगा था. तब उसकी मां ने रिटायर्ड फौजी के भाई को फोन करके बताया कि देवेंद्र फोन नहीं उठा रहा है, उसके घर जाकर देखो. उपेंद्र रात करीब 9 अपने भाई रिटायर्ड फौजी देवेंद्र के घर आया तो उसके घर का दरवाजा खुला हुआ था अंदर जाकर देखा तो जमीन में उसका शव पड़ा हुआ था. उसकी गर्दन, हाथ और पैरों में कट के निशान थे. वहीं, इससे पहले शनिवार को रिटायर्ड फौजी ने अपने भाई के घर जाकर बताया था कि वह दूर की साली के घर जा रहा है क्योंकि वह मोबाइल और पैसे ले गई है. यह बता कर वह अपने मकान बरा गांव चला गया था. पड़ोसियों के साथ जब उपेंद्र ने घर के अंदर जाकर देखा तो उसका मोबाइल पलंग पर पड़ा हुआ था.

अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जः पड़ोसी हरिओम गुर्जर और अन्य लोगों ने बताया, ''एक महिला रिटायर्ड फौजी के साथ 2 दिन से उसी के घर में रह रही थी. वह देवेंद्र की दूर के रिश्ते में साली लगती है.'' पुलिस ने फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और संदिग्ध महिला की तलाश शुरू कर दी है. वह फिलहाल अपने घर से गायब है.

ये भी पढ़ें :-

रिटायर्ड फौजी के गर्दन और हाथ में लगे हुए कटः इस मामले में सीएसपी रवि भदौरिया ने कहा, ''बरा गांव में अपने ही घर में रिटायर्ड फौजी का शव मिला है. रिटायर्ड फौजी के गर्दन और हाथ में कट लगे हुए हैं. पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों ने एक दूर की रिश्तेदार पर हत्या का शव जताया है. जांच करने के बाद ही इसका खुलासा होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details