मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: जब फरियादी ही बना अपराधी, गैंग बनाकर वारदातों को देने लगा अंजाम, इंस्पेक्टर को लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार - ग्वालियर क्राइम न्यूज

ग्वालियर में सेंट्रल एक्साइज के इंस्पेक्टर को लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 5 की तलाश शुरू कर दी है.

Gwalior Crime News
ग्वालियर क्राइम न्यूज

By

Published : Aug 20, 2023, 8:28 PM IST

ग्वालियर में सेंट्रल एक्साइज के इंस्पेक्टर से लूट

ग्वालियर।शहर के कंपू थाना क्षेत्र के कैंसर पहाड़िया इलाके में सेंट्रल एक्साइज के इंस्पेक्टर के साथ लूट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इलेक्ट्रानिक सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर ये आरोपी गिरफ्तार हुआ है. गैंग में कुल आठ लोग हैं, इनमें पांच की तलाश जारी है. बदमाशों से सेंट्रल एक्साइज के कर्मचारी से लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली है. लेकिन मोबाइल और सोने की चेन में लगे गणेश जी का पेंडल फिलहाल बरामद नहीं हुआ है.

जानिए क्या है पूरा मामला:खास बात यह है कि आरोपियों में से एक युवक पूर्व में खुद ही लूट के मामले में फरियादी रह चुका है. अपने साथ हुई लूट की घटना के बाद आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ खुद भी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अब पुलिस इनके आपराधिक रिकार्ड के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें विशाल, पवैया, मिश्री सिंह और सोनू जाटव शामिल है. यह घटना 10 अगस्त की रात हुई थी. उसे समय सेंट्रल एक्साइज के इंस्पेक्टर निवेश पांडे अपने दोस्त अंकित सक्सेना के साथ स्कूटर पर घूमने निकले थे. कैंसर पहाड़िया का इलाका सुनसान इलाके में आता है. बदमाशों ने दोनों की मारपीट कर उन्हें मुख्य सड़क से अंदर जंगल में ले जाकर लूटा था. अंधेरा होने के कारण बदमाशों की सही संख्या पता नहीं चली थी. बाद में पुलिस को सूचना मिली की कुल आठ बदमाश इस वारदात में शामिल थे. इसलिए पुलिस ने डकैती का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इन्हें गुढ़ा क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने सोने की चेन को दतिया के एक ज्वेलर्स के यहां बेच दिया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

5 आरोपियों की तलाश: ग्वालियर के सीएसपी षियाज केएम ने कहा कि " तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर तीन संदेहियों को पकड़ लिया. पकड़े गये संदेहियों से पूछताछ की गई तो लूट की वारदात को करना कबूल कर लिया. पकड़े गये तीनों आरोपी गुढ़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं. उनके द्वारा अपने अन्य 5 साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना करना बताया है. पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपियों की निशादेही पर लूटी गई. सोने की चेन बरामद कर ली गई है. लूट का सोने का पेण्डल व मोबाइल बरामद करना बाकी है. पुलिस टीम पकड़े गये आरोपियों से उनके अन्य साथियों व जिले में हुई अन्य लूट की घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है. एसपी ग्वालियर ने लूट के बाद अज्ञात आरोपियों पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था. फरार 5 आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details