ग्वालियर।शहर के कंपू थाना क्षेत्र के कैंसर पहाड़िया इलाके में सेंट्रल एक्साइज के इंस्पेक्टर के साथ लूट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इलेक्ट्रानिक सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर ये आरोपी गिरफ्तार हुआ है. गैंग में कुल आठ लोग हैं, इनमें पांच की तलाश जारी है. बदमाशों से सेंट्रल एक्साइज के कर्मचारी से लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली है. लेकिन मोबाइल और सोने की चेन में लगे गणेश जी का पेंडल फिलहाल बरामद नहीं हुआ है.
जानिए क्या है पूरा मामला:खास बात यह है कि आरोपियों में से एक युवक पूर्व में खुद ही लूट के मामले में फरियादी रह चुका है. अपने साथ हुई लूट की घटना के बाद आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ खुद भी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अब पुलिस इनके आपराधिक रिकार्ड के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें विशाल, पवैया, मिश्री सिंह और सोनू जाटव शामिल है. यह घटना 10 अगस्त की रात हुई थी. उसे समय सेंट्रल एक्साइज के इंस्पेक्टर निवेश पांडे अपने दोस्त अंकित सक्सेना के साथ स्कूटर पर घूमने निकले थे. कैंसर पहाड़िया का इलाका सुनसान इलाके में आता है. बदमाशों ने दोनों की मारपीट कर उन्हें मुख्य सड़क से अंदर जंगल में ले जाकर लूटा था. अंधेरा होने के कारण बदमाशों की सही संख्या पता नहीं चली थी. बाद में पुलिस को सूचना मिली की कुल आठ बदमाश इस वारदात में शामिल थे. इसलिए पुलिस ने डकैती का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इन्हें गुढ़ा क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने सोने की चेन को दतिया के एक ज्वेलर्स के यहां बेच दिया था.