ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हत्याकांड के आरोपी द्वारा थाने में ही सुसाइड का प्रयास किया गया, लेकिन समय पर थाने में पुलिस के जवानों को पता लग गया. उन्होंने तत्काल भागकर आरोपी को बचाया. पुलिस उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज जारी है. जिस आरोपी ने थाने में आत्महत्या करने का प्रयास किया है, वह व्यापारी के बेटे चिराग उर्फ सागर शिवहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड अंश जादौन है.
आरोपी की हालत खतरे से बाहर: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया ने बताया है कि "चिराग शिवहरे हत्याकांड में पूछताछ के लिए आरोपी अंश को रिमांड पर लिया गया था. बीती रात उसने ठंड लगने की बात बताई थी. जिसके बाद उसे ओढ़ने के लिए चादर दी गई थी और उसी चादर से आरोपी अंश जादौन ने सुसाइड का प्रयास किया है. जिसके बाद उसे इलाज के लिए ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है."
क्या है मामला:एएसपी ने कहा कि "10 जुलाई को डबरा स्थित कारोबारी अनिल शिवहरे के इकलौते बेटे चिराग शिवहरे की बेरहमी से उसके ही जूनियर अंश जादौन ने गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद कंडे और पेट्रोल डालकर शव को लगाया. उसके शरीर के जले हुए अवशेष नाले में फेंक दिए. पुलिस ने अंश जादौन को बीते दिनों ही गिरफ्तार कर लिया था. जिसने हत्या करना स्वीकार किया था."