ग्वालियर।प्रदेश भर में जान का खतरा सबसे ज्यादा ग्वालियर के लोगों में सामने आया है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड की रिपोर्ट बताती है कि पूरे प्रदेश में 24486 लोगों को ऐसी धमकियां मिली हैं. इनमें सबसे ज्यादा 4465 केस ग्वालियर के सामने हैं. वहीं जिले में आम आदमी से मारपीट की शिकायतें भी काफी हैं. इसके अलावा सालभर में बिजली, नगर निगम, जमीन खेत की नापतौल करने गई प्रशासन की टीम समेत 66 कर्मचारियों ने हमले की शिकायत भी की है. ये आंकड़े पुलिस के चिंता करने वाले हैं. वहीं एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक रात के वक्त प्रदेश में ग्वालियर पूरी तरह असुरक्षित है. Gwalior Crime increased
जनता में भय का माहौल :ग्वालियर जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाक्रमों को लेकर यहां की आम जनता भी काफी परेशान है, क्योंकि आए दिन आम लोगों के साथ धमकी, लूट, मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. इसके अलावा जिले में जिले में दुष्कर्म के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. आए दिन हत्या के मामले भी बढ़ रहे हैं. इस मामले को लेकर ग्वालियर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि अपराध रोकने के लिए लगातार पुलिस की टीम में काम कर रही है. इसके अलावा आम लोगों के साथ हो रही घटनाक्रमों को लेकर पुलिस गंभीर है. Gwalior Crime increased