ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में राजनीतिक दलों के कई नेता जीतने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी लगातार यहां पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार कर रही है. इसी को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष और ग्वालियर प्रभारी अजय सिंह उर्फ राहुल भैया ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली. इस बैठक में जिले के सभी विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे.
मंत्री सिंधिया पर साधा निशाना: मीडिया से बातचीत करने के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने कहा कि ''चुनावी मौसम है और चुनावी मौसम में हर राजनीतिक पार्टियों के नेता इस समय तैयारी में जुटे हैं और इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी भी लगातार रणनीति तैयार की है.'' वही, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के तुष्टीकरण के बयान को लेकर अजय सिंह ने कहा कि ''सिंधिया के दो साल पहले के भाषण सुन लें, जिनकी बीजेपी के बारे में क्या विचारधारा थी. जिनके साथ आज कल सफर कर रहे हैं उनके बारे में क्या बोलते थे. यही वह ज्योतिरादित्य सिंधिया है जो कभी बीजेपी और शिवराज को घोटालेबाज कहते थे.''
राजनीति में मर्यादित भाषा का होना जरूरी: यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी बंटवारे की राजनीति कर रही है और हम इसके पक्ष में बिल्कुल भी नहीं हैं. वहीं, दतिया में गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक और अंचल के सबसे बड़े दलित नेता फूल सिंह बरैया के द्वारा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बारे में अभद्र टिप्पणी करने को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि ''राजनीति में मर्यादित भाषा का होना बहुत जरूरी है और मैं इसके पक्ष में नहीं हूं. राजनीति में कोई व्यक्ति की व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं होनी चाहिए.''