ग्वालियर।मध्यप्रदेश में अधिवक्ताओं की सबसे बड़ी संस्था स्टेट बार काउंसिल की मतगणना करीब आठ महीने बाद पूरी हुई. कुल 25 सदस्यों में से इस बार भी ग्वालियर को 4 सदस्य ही मिले हैं. अधिवक्ता जयप्रकाश मिश्रा चौथी बार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य चुने गए हैं
राज्य अधिवक्ता संघ के चुनाव में ग्वालियर के चार वकीलों ने मारी बाजी, जयप्रकाश मिश्रा को चौथी बार मिली जीत - स्टेट बार काउंसिल
मध्यप्रदेश में अधिवक्ताओं की सबसे बड़ी संस्था स्टेट बार काउंसिल की मतगणना करीब 8 महीने बाद सोमवार को पूरी हो सकी है. कुल 25 सदस्यों में से इस बार भी ग्वालियर के चार सदस्यों को ही जीत मिली. वहीं दो अन्य सदस्य अच्छे मत पाकर भी इस दौड़ से बाहर हो गए.
स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में ग्वालियर के जयप्रकाश मिश्रा 17वें नंबर पर, प्रेम सिंह भदौरिया 19वें, जितेन शर्मा 23वें और राजेश शुक्ला 24वें स्थान पर रहे हैं. मिश्रा जहां चौथी बार जीते हैं. वहीं प्रेम सिंह भदोरिया तीन बार सदस्य रह चुके हैं तो जितेंद्र शर्मा दूसरी बार सदस्य बने हैं. अगर बात राजेश शुक्ला की करें तो शुक्ला पहली बार काउंसिल के सदस्य चुने गए हैं.
चुने गए सभी सदस्यों ने वकीलों के हित में काम करने, राजस्व न्यायालयों की व्यवस्थाओं को ठीक करने एवं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को जल्द लागू करवाने के साथ ही वकीलों का सामूहिक स्वास्थ्य बीमा करने की बात कही है. इस चुनाव में प्रदेश भर के 145 वकीलों ने भाग लिया था, इनमें 18 प्रत्याशी अकेले ग्वालियर से थे, लेकिन चार प्रत्याशी ही सदस्य बनने में कामयाब हो सके हैं. मतदान 17 जनवरी को हुआ था. कोरोना संक्रमण काल की वजह से इसकी काउंटिंग लेट होती चली गई और आखिर कार लंबे इंतजार के बाद परिणाम सामने आ गए हैं.