ग्वालियर। कांग्रेस के पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव आज अल्प प्रवास पर ग्वालियर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर पहुंचे, जहां उन्होंने नरेंद्र सिंह तोमर की माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की.
ग्वालियर पहुंचे पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव, नरेंद्र सिंह तोमर की मां के निधन पर जताया शोक - mp news
ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने नरेंद्र सिंह तोमर की माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की.
अरुण यादव ने कहा कि यह एक दुखद घटना है. उन्होंने इस दु:ख की घड़ी में तोमर परिवार को भगवान से शक्ति देने की प्रार्थना की. वहीं मध्यप्रदेश सरकार के हालात पर कहा कि प्रदेश सरकार कमलनाथ के नेतृत्व में बेहतर काम कर रही है साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल में बीजेपी ने जितने भी घोटाले किए हैं. प्रदेश सरकार योजनाबद्ध तरीके से उनका खुलासा करेगी.
गौरतलब है कि पिछले दिनों अरुण यादव ने ट्वीट कर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया था, लेकिन इन सबके बाद जिस तरीके से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नाराजगी जाहिर की थी उसके बाद कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं के सुर बदले बदले नजर आ रहे हैं.