ग्वालियर। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने दिल्ली चुनाव परिणाम पर और जनता पर मुफ्त खोर बताए जाने पर कहा कि भले ही मैं विपक्ष में हूं, लेकिन मैं जानता हूं कि दिल्ली सरकार ने पिछले कार्यकाल में जनहित से जुड़े कुछ अच्छे मुद्दे पर बेहतर काम किया है. उसी का नतीजा है कि जनता ने उन पर एक बार फिर भरोसा जताया है.
दिल्ली चुनाव परिणाम पर बोले मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, केजरीवाल ने किया बेहतर काम - केजरीवाल ने किया बेहतर काम
दिल्ली चुनाव परिणाम पर और जनता मुफ्त खोर बताये जाने के सवाल पर मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने कहा कि केजरीवाल ने जनता के लिए बेहतर काम किया है इसलिए उन्हें दोबारा चुना है.
दिल्ली चुनाव परिणाम पर बोले मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर
प्रद्युमन सिंह तोमर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कि बीजेपी भले ही राष्ट्रवाद, राम मंदिर, धारा 370 आदि को मुद्दा बनाए, लेकिन जनता सब जानती है साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को कुछ और अधिकार मिल जाए तो और भी बेहतर काम कर सकती है. लेकिन केंद्र सरकार को यह काम अच्छा नहीं लग रहा है.
Last Updated : Feb 12, 2020, 5:11 PM IST