ग्वालियर। शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र में आने वाली लक्ष्मी बाई कॉलोनी के पास स्थित टूरिस्ट होटल में बंद पड़े स्टोर रूम में अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं हादसे में लाखों के सामान का नुकसान हुआ है.
बंद पड़े होटल के स्टोर रूम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
ग्वालियर के पड़ाव क्षेत्र के लक्ष्मी बाई कॉलोनी के पास स्थित टूरिस्ट होटल के बंद पड़े स्टोर रूम में अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिसमें लाखों के सामान का नुकसान हुआ है.
दरअसल ग्वालियर के पड़ाव क्षेत्र में आने वाली लक्ष्मी कॉलोनी के बाहर टूरिस्ट होटल है, जिसे प्रशासन ने अनैतिक कार्यों के कारण 26 फरवरी को सील कर दिया था, लेकिन शुक्रवार की शाम अचानक होटल के स्टोर रूम में आग लग गई. घटना की सूचना आसपास के लोगों ने होटल मालिक को दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
होटल संचालक का कहना है कि आग अज्ञात कारणों से लगी है, जिससे होटल में रखे लाखों के सामान को नुकसान हुआ है. जांच अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं सोचने वाली बात यह है कि जब होटल को सील कर दिया गया था, तो गोदाम में आग लगने की घटना कैसे हुई, जिसे लेकर जांच की जा रही है.