ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में आग लगने का मामला सामने आया है. इस आग की चपेट में आकर दो मरीज घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टवीट कर दु:ख जताया है. उन्होंने अपने टवीट में कहा कि ग्वालियर के कोविड सेंटर में आग लगने की खबर अत्यंत दुःखद है. इस घटना के दौरान ग्वालियर की दो महिला डॉक्टर ने साहस का परिचय देते हुए बिना पीपीई किट पहने सभी 9 मरीजों की जान बचाकर रियल हीरो की भूमिका निभाई है. इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन दोनों महिला डॉक्टर्स की बहादुरी और वीरता को सलाम किया है. बता दें कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जिस पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.
दो मरीज घायल
ग्वालियर का सुपर स्पेशलिस्ट जयारोग्य अस्पताल कोविड 19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल है. दोपहर के समय शॉर्ट सर्किट के चलते अस्पताल में आग लगी, जिससे आईसीयू के कई बेड भी इस आग की चपेट में आ गए. जिससे 9 मरीज इस आग में फंस गए. आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन द्वारा आईसीयू के मरीजों को अन्य वार्डों में शिफ्ट किया गया. इस घटना में दो मरीज घायल हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है.